Site icon Hindi Dynamite News

Cyber Fraud: एक क्लिक पर लुटा खजाना, जानिये महराजगंज का हैरान करने वाला साइबर फ्रॉड मामला

महराजगंज में साइबर अपराधियों के दिनों-दिन बढ़ते हैकिंग के नए-नए तरीके से हर कोई परेशान है। ऐसा ही एक हैरान करने वाला साइबर केस सामने आया है। डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Cyber Fraud: एक क्लिक पर लुटा खजाना, जानिये महराजगंज का हैरान करने वाला साइबर फ्रॉड मामला

कोल्हुई (महराजगंज): साइबर अपराधियों के दिनों-दिन बढ़ते हैकिंग के नए-नए तरीके से हर कोई परेशान है। महराजगंज जिले में एक हैरान करने वाला साइबर केस सामने आया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र के रहने वाले करूणानिधि मिश्र के मोबाइल नं 983974x××× पर 11 नवंबर को सुबह 10:36 बजे एक फोन कॉल आया।

कॉलर ने करूणानिधि से सिम बंद करने के लिए रिक्वेस्ट किए जाने की बात कही। जिसके लिये उनके द्वारा मना किया गया। कॉलर ने जियो केयर से फोन आने पर सिम जारी रखने के लिए एक दबाने के लिए कहा। पीड़ित ने बटन नहीं दबाया और इसके एक घंटे बाद सिम निलंबित कर दी गई।

शिकायतकर्ता फिर एक मोबाइल के दुकान पर गया, जहां उसे पूरी बात बताई। दुकानदार ने सिम के सप्लायर से बात किया कि सिम बंद क्यों हो गया है। उसने कहा हो सकता है जियो के लोग वैरीफिकेशन कर रहे हैं। कोई दिक्कत नहीं है। एक घंटे बाद फोन शुरू हो गया।

दोबारा साइबर फ्राडो ने ऐसे फंसाया पीड़ित को

इसके बाद 12 नवंबर को सुबह 9 बजे जियो केयर करके उसी नंबर आया और पूछा कि आप सिम को अनवरत चलाना चाहते है, तो एक दबाएं, शिकायकर्ता ने 1 दबाया, जिसके बाद उसका सिम एमरजेंसी में चला गया।

पीड़ित ने काफी प्रयास किया लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। फिर पुन: नया सिम के लिए प्रयास करने लगा। जब आधार का बायोमेट्रिक लगाना हुआ तो बायोमेट्रिक लॉक बता रहा था। ऐसे मे आधार खोलने के लिए काफी प्रयास किया। लेकिन उसका उक्त बंद नंबर ही आधार में लगा होने के कारण कुछ नहीं हो सका। 

फोन हैक कर परिचितों को ठगने का प्रयास

15 नवंबर को उसी बंद नंबर से करुणानिधि के परिचित लक्ष्मीपुर निवासी गणेश गुप्ता के पास फोन आया कि करूणानिधि का एक्सीडेंट हो गया है। बीस हजार रूपया भेजिए। जब वह पूछताछ करने लगे तो फोन काट दिया। इसके बाद एक और जानने वाले के पास भी फोन इसी तरह का फोन आया। इसके बाद पीड़ित ने तत्काल थानाध्यक्ष पुरंन्दरपुर से बात किया तो उन्होने बताया कि शायद आप का नंबर हैंक हो गया है।

स्टेटमेंट निकाला तो ठगी की हुई जानकारी

इसके बाद पीड़ित ने बैंक जाकर स्टेटमेंट निकाला। जिसमे 15 नवंबर में 100 रूपया किसी चंदन नाम से 6485 रूपये cic getepay द्वारा 78000 रूपये cic/getepay द्वारा मिलाकर कुल  84585 रूपया निकाल लिया गया।

पीड़ित ने साइबर थाने में तहरीर देकर पुलिस से उचित कार्वारई की मांग की है।

Exit mobile version