महराजगंज: भारत-नेपाल सीमा पर नशे के सौदागरों का काला खेल, 5 घंटे में मादक पदार्थों की दूसरी बड़ी खेप जब्त

नेपाल बार्डर के सोनौली में एक ही दिन में दो बार करोड़ो के चरस बरामद किया गया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 February 2024, 5:27 PM IST

महराजगंज: भारत-नेपाल सीमा के आरपार नशे के सौदागरों की करतूतें थमने का नाम नहीं ले रही है।सोनौली सीमा पर गुरूवार दोपहर को नशीले पदार्थों की बड़ी खेप बरामद की गई। बिहार नंबर प्लेट की गाड़ी से 70 किलो चरस जब्त किया गया। मामले में दो पुरुष और दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक एसएसबी की टीम ने जाँच के दौरान एक स्क्रोपियो की तलाशी ली। यह नेपाल की तरफ से भारत में प्रवेश कर रही थी। 

गाड़ी में बिहार राज्य के 2 महिला व 2 पुरुष को एसएसबी की इंटेलिजेंस टीम ने 70 किलोग्राम चरस के साथ नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार महज पाँच घण्टो के भीतर भारत-नेपाल की अंतराष्ट्रीय सीमा सोनौली में जाँच के दौरान दूसरी खेप चरस की पकड़ी गई है।

सुबह 10 किलो ग्राम चरस जिसकी अनुमानित कीमत 10 करोड़ बरामद कर अभियुक्त को जेल भेजा जा चुका है। वही पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ जारी है।

Published : 
  • 22 February 2024, 5:27 PM IST