Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj: राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के दूसरे दिन हुआ ये खास काम

महराजगंज में राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर में लक्ष्मीपुर पीजी कॉलेज में खास काम किया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maharajganj: राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के दूसरे दिन हुआ ये खास काम

महराजगंज: लक्ष्मीपुर क्षेत्र के भागीरथी कृषक पीजी कॉलेज की ओर से प्राथमिक विद्यालय तेन्दुही में आयोजित सप्तदिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन शिविर के लोगों द्वारा यातायात सड़क सुरक्षा संबंधित जागरूकता रैली निकाली गई। यह रैली प्राथमिक विद्यालय तेंदुही से होकर गांव में गई।

बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के स्लोगनों का प्रयोग करते हुए सड़क सुरक्षा संबंधित नियम लोगों को बताए गए। गांव में लोगों को यातायात के नियम की जानकारी दी गई और ग्रामीणों को दुर्घटना से बचने के उपाय बताए गए। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस दौरान एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्रबंधक संजीव राय ने संबोधित करते हुए बताया कि सुरक्षित वाहन चलाकर दुर्घटना से बचा जा सकता है।

सभी लोग यातायात के नियमों का पालन करें। हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग जरूर करें जिससे दुर्घटना के दर में कमी हो सके।

इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी मोहम्मद शकील सिद्दीकी, रहमत अली, अमरेश त्रिपाठी, घनश्याम पाठक राजेश पटेल, सरवरे आलम, मायापति चौधरी, शक्ति सेन त्रिपाठी सुमित सभी स्वयंसेवक और स्वयंसेविकाएं उपस्थित रहे।

Exit mobile version