Site icon Hindi Dynamite News

ब्रायन लारा का टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ने के सवाल पर, डेविड वॉर्नर ने ने लिया इस भारतीय खिलाड़ी का नाम

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का मानना है कि सिर्फ एक ही भारतीय बल्लेबाज के अंदर टेस्ट मैचों में नाबाद 400 रनों के वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ब्रायन लारा के रिकॉर्ड को तोड़ने की क्षमता है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
ब्रायन लारा का टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ने के सवाल पर, डेविड वॉर्नर ने ने लिया इस भारतीय खिलाड़ी का नाम

नई दिल्लीः हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ एडिलेड में चल रहे दूसरे टेस्ट में नाबाद 335 रनों की पारी खेलते हुए तिहरा शतक जड़ने वाले वॉर्नर ने इस भारतीय खिलाड़ी के बारे में बड़ी बात बोली है। उन्होनें कहा है कि इस भारतीय बल्लेबाज में इतनी क्षमता है कि वो ब्रायन लारा का रिकोर्ड तोड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले 7वें ऑस्ट्रेलियाई बने ये खिलाड़ी, बनाया रिकॉर्ड

वार्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ यहां चल रहे दूसरे टेस्ट में नाबाद 335 रन की पारी खेलते हुए अपना पहला तिहरा शतक जड़ा। वह जब लारा के रिकार्ड से सिर्फ 65 रन दूर थे तब कप्तान टिम पेन ने तीन विकेट पर 589 रन के स्कोर पर पारी घोषित करने का फैसला किया।

रोहित शर्मा

वार्नर इस रिकार्ड को नहीं तोड़ पाए लेकिन उनका मानना है कि 400 रन के आंकड़े को पार करना संभव है और उन्होंने कहा कि रोहित निकट भविष्य में यह उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। लारा के नाबाद 400 रन टेस्ट क्रिकेट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है जो उन्होंने 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था। वार्नर ने ‘फाक्स स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह व्यक्तिगत खिलाड़ी पर निर्भर करता है। हमारे यहां बाउंड्री काफी लंबी है, कभी कभी चीजें काफी मुश्किल हो जाती हैं। जब थकान हावी होती है तो कड़े प्रयास करना और बड़े शाट खेलना मुश्किल हो जाता है।’’

Sports News: खेल मंत्री ने बजरंग को दिया खेल रत्न अवार्ड 

उन्होंने कहा, ‘‘अंत में मैंने तेजी लाने के लिए दो रन लेने का प्रयास किया क्योंकि मैं सोच ही नहीं पा रहा था कि मैं गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचा सकता हूं।’’वार्नर ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अगर मुझे किसी खिलाड़ी का नाम लेना है तो एक दिन रोहित शर्मा ऐसा कर सकता है, निश्चित तौर पर।’

Exit mobile version