Site icon Hindi Dynamite News

Chhath Puja: व्रती महिलाओं ने डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य, विधायक और चेयरमैन ने दी बधाई

छठ के पावन पर्व पर व्रती महिलाओं ने बृहस्पतिवार की शाम डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी ख़बर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Chhath Puja: व्रती महिलाओं ने डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य, विधायक और चेयरमैन ने दी बधाई

महराजगंज: आस्था के महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन गुरुवार की शाम व्रती महिलाओं ने नगर के बलिया नाला, उद्योग चौराहा के पोखरे पर डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, व्रती महिलाएं अपने घरों से सिर पर डाला लेकर घाट पर पहुंची और वहां घंटों तक पूजा अर्चना करने के बाद डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया।वहीं, महिलाएं अब कल सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देंगी।

विधायक और चेयरमैन ने दी शुभकामनाएं

छठ के इस पावन पर्व पर सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया और नगर पालिका परिषद महराजगंज की चेयरमैन पुष्पलता मंगल ने नगर वासियों और क्षेत्र वासियों को शुभकामनाएं दी हैं।

गिरजेश जायसवाल ने दी जानकारी

सिसवा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल ने डाइनामाइट न्यूज के बातचीत में कहा कि सिसवा में लगभग चार दर्जन छठ घाट है, जहां पर व्रती महिलाओं के लिए पथ प्रकाश की व्यवस्था की गई है, ताकि व्रती महिलाओं को अर्घ्य व उगते सूरज को अर्घ्य देने में दिक्कत न हो।

कोल्हुई, निचलौल, नौतनवा, फरेंदा, पनियरा, परतावल के संवाददाताओ के अनुसार व्रती महिलाओ ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर लोगों में खासा उत्साह है। छठ गीतों से पूरा छठ घाट गुंजायमान हो गया।

सूर्य को अर्घ्य देकर लिया आशीर्वाद

दोपहर बाद से ही घाट पर महिलाओं का आना शुरू हो गया। डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए व्रती महिलाएं छठ घाट पहुंचीं। सूर्य ढलने तक छठ घाट का सौंदर्य का नज़ारा देखते बन रहा था। सैकड़ों की संख्या में व्रती महिलाओ ने विधि पूजा सामग्री के साथ ढलते सूर्य को अर्घ्य देकर आशीर्वाद लिया। 

Exit mobile version