Site icon Hindi Dynamite News

OMG-2 Box Office Collection: अक्षय कुमार की ‘ओएमजी-2’ ने पार किया 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा, जानें पूरी कमाई

अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी अभिनीत फिल्म 'ओएमजी 2' ने रिलीज के दस दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 101.61 करोड़ रुपये की कमाई की। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
OMG-2 Box Office Collection: अक्षय कुमार की ‘ओएमजी-2’ ने पार किया 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा, जानें पूरी कमाई

मुंबई: अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी अभिनीत फिल्म 'ओएमजी 2' ने रिलीज के दस दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 101.61 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म निर्माताओं ने रविवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, अमित राय निर्देशित फिल्म ‘ओएमजी 2’ में पंकज त्रिपाठी भगवान शिव के भक्त कांति शरण मुद्गल और अक्षय कुमार भगवान के दूत की भूमिका में हैं।

'केप ऑफ गुड फिल्म्स' और 'वाकाओ फिल्म्स' द्वारा निर्मित यह फिल्म किशोरों की समस्याओं और यौन शिक्षा के महत्व पर आधारित है।

'वाकाओ फिल्म्स' ने फिल्म की कमाई के ताजा आंकड़े अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर साझा किए। उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में कैप्शन दिया, 'हमारी यात्रा सफल करने के लिए धन्यवाद।'

वायकॉम18 के बैनर तले बनी इस फिल्म में अभिनेत्री यामी गौतम और पवन मल्होत्रा भी हैं।

यह फिल्म 2012 की ‘ओएमजी- ओह माय गॉड!’ की अगली कड़ी है।

Exit mobile version