Site icon Hindi Dynamite News

Olympic 2032: ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में होगा 2032 का ओलंपिक, तीसरी बार करेगा मेजबानी

ऑस्ट्रेलिया का ब्रिस्बेन शहर 2032 के ओलंपिक की मेजबानी करेगा। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने बुधवार को इसका ऐलान किया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Olympic 2032: ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में होगा 2032 का ओलंपिक, तीसरी बार करेगा मेजबानी

ब्रिस्बेनः ऑस्ट्रेलिया का ब्रिस्बेन शहर 2032 के ओलंपिक की मेजबानी करेगा। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने बुधवार को ब्रिस्बेन को 2032 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक की मेजबानी करने का अधिकार दिया है।

आईओसी ने ब्रिसबेन को बुधवार को वोटिंग के बाद आधिकारिक तौर पर मेजबान घोषित किया गया। ओलिंपिक इवेंट्स का आयोजन पूरे क्वीन्सलैंड राज्य में किया जाएगा जिसमें गोल्ड कोस्ट शहर भी शामिल है जिसने 2018 राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी की थी। यह तीसरा मौका होगा, जब ऑस्ट्रेलिया ओलंपिक खेला की मेजबानी करेगा। इससे पहले उसने 1956 में मेलबर्न ओलंपिक और साल 2000 में सिडनी ओलंपिक खेलों की मेजबानी की है।

ब्रिसबेन से पहले 2028 में लॉस एंजिलिस, जबकि 2024 में पैरिस में ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मौरिसन ने वीडियो कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारी सरकार को गर्व है कि हमें ब्रिस्बेन में इन खेलों की मेजबानी करने का मौका मिला है। हम शानदार तरीके से खेलों का आयोजन करेंगे। हम जानते हैं कि ओलंपिक खेलों का आयोजन कैसे किया जाता है।

मेलबर्न और सिडनी के बाद ओलिंपिक की मेजबानी करने वाला ब्रिस्बेन ऑस्ट्रेलिया का तीसरा शहर होगा। शुक्रवार को शुरू होने वाले टोक्यो खेलों से पूर्व बैठक में आईओसी सदस्यों के आधिकारिक मुहर लगाने से महीनों पहले आस्ट्रेलिया के पूर्वी तटीय शहर का मेजबान बनने का रास्ता लगभग साफ हो गया था।

Exit mobile version