Site icon Hindi Dynamite News

Odisha: बारात लेकर नहीं पहुंचा दुल्हा, तो दुल्हन ने घर जाकर किया ऐसा काम कि हैरान रह गए लोग

ओडिशा के बरहमपुर में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जहां एक दुल्हा जब बारात लेकर शादी करने नहीं पहुंचा तो दुल्हन ने अपनी मां के साथ मिलकर कुछ ऐसा काम किया कि सभी लोग हैरान रह गए। जानिए पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Odisha: बारात लेकर नहीं पहुंचा दुल्हा, तो दुल्हन ने घर जाकर किया ऐसा काम कि हैरान रह गए लोग

बरहमपुरः ओडिशा में एक दुल्हन और उसका मां द्वारा एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। दुल्हे के शादी में ना पहुंचने पर दुल्हन उसके घर जा पहुंची।

दुल्हन ने ये आरोप लगाया है कि शादी के दिन दुल्हा बारात लेकर नहीं पहुंचा जिस वजह से वो अपनी मां के साथ लड़के के घर पहुंची और धरना देने लगी। असल में कुछ दिन पहले दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी और दोनों के परिवारों ने खास लोगों की मौजूदगी में पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाजों के साथ इस शादी को अंजाम देने का फैसला किया। 

लेकिन शादी वाले दिन दुल्हा बारात लेकर नहीं आया और जब उसे फोन और मैसेज किया गया तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। फिर वो अपनी मां के साथ सीधे लड़के के घर पहुंची और धरना देने लगी। दुल्हन का कहना है कि उसने और सुमित ने 7 सितंबर 2020 को कोर्ट में शादी की थी। उसके ससुराल वाले पहले दिन से ही उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। शुरुआत में उसके पति ने उसका साथ दिया था। लेकिन बाद में वो अपने परिवार वालों के कहने पर चलने लगा। मुझे कई बार परेशान किया और कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद मैंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन बाद में दोनों परिवार ने समझौता हो गया था। 22 नवंबर को शादी की तारीख तय हुई थी, लेकिन वो लोग बारात लेकर नहीं आए जिसकी वजह से मुझे अपनी मां के साथ यहां आना पड़ा।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को सुलझाने की कोशिश की लेकिन दोनों मां-बेटी ने किसी की नहीं सुनी, और पुलिस पर ही रिश्वत लेने का आरोप लगाने लगीं। लड़की ने लड़के और उसके परिजनों के खिलाफ फिर से शिकायत दर्ज कराई है, इस मामले की जांच शुरू कर दी है। 

Exit mobile version