ओडिशा एफसी का अफाओबा सिंह के साथ तीन साल का करार, जानें इसकी खास बातें

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम ओडिशा एफसी ने शनिवार को राउंडग्लास पंजाब एफसी के अफाओबा सिंह के साथ तीन साल के करार की घोषणा की। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 June 2023, 3:25 PM IST

भुवनेश्वर: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम ओडिशा एफसी ने शनिवार को राउंडग्लास पंजाब एफसी के अफाओबा सिंह के साथ तीन साल के करार की घोषणा की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, अग्रिम पंक्ति के इस खिलाड़ी को अपने तेज तर्रार आक्रमण के लिए जाना जाता है। वह पिछले सत्र में आई-लीग टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाली टीम  राउंडग्लास पंजाब एफसी  के अहम सदस्य थे।

वह एएफसी अंडर 20 एशियाई कप क्वालीफायर में भारत का प्रतिनिधित्व करने से पहले आई-लीग के दूसरे डिवीजन में मिनर्वा अकादमी की टीम में शामिल रहे है ।

Published : 
  • 24 June 2023, 3:25 PM IST