Site icon Hindi Dynamite News

Odisha: भुवनेश्वर में पुलिस और किसानों के बीच झड़प

ओडिशा की राजधानी में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के आवास की ओर जाने से रोकने पर प्रदर्शनकारी किसानों और पुलिस के बीच सोमवार को झड़प हो गई। किसान धान खरीद से संबंधित मांगों को लेकर विरोध कर रहे हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Odisha: भुवनेश्वर में पुलिस और किसानों के बीच झड़प

भुवनेश्वर: ओडिशा की राजधानी में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के आवास की ओर जाने से रोकने पर प्रदर्शनकारी किसानों और पुलिस के बीच सोमवार को झड़प हो गई। किसान धान खरीद से संबंधित मांगों को लेकर विरोध कर रहे हैं।

पुलिस ने कहा कि एहतियात के तौर पर कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया गया है।

किसानों का आरोप है कि खराब गुणवत्ता की फसल का बहाना बनाकर धान के हर क्टिंवल से पांच-सात किलोग्राम काट लिया जाता है। इसके खिलाफ किसानों ने नवनिर्माण कृषक संगठन (एनकेएस) के तत्वावधान में बड़ी संख्या में तख्तियां लहराईं और नारेबाजी की।

उन्होंने धान का उचित न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी ) नहीं देने का भी आरोप लगाया।

मुख्यमंत्री के आवास ‘नवीन निवास’ तक पहुंचने में असमर्थ, प्रदर्शनकारियों ने एयरपोर्ट थाने के पास प्रदर्शन किया और मांगें पूरी नहीं होने पर राज्य भर में विरोध प्रदर्शन करने की धमकी दी।

एनकेएस के सदस्य ने कहा, “यह एक ट्रेलर था, प्रदर्शन तेज किया जाएगा। किसान अपने अधिकारों के लिए जेल तक जाने को तैयार हैं।'’

उन्होंने विरोध स्वरूप धान के कट्टे सड़कों पर रख दिए।

संगठन ने कहा कि सरकार का सारा ध्यान पुरुषों के हॉकी विश्व कप पर है और आरोप लगाया कि किसानों को धान खरीद केंद्रों पर बिचौलियों और अधिकारियों के शोषण के लिए छोड़ दिया गया है।

Exit mobile version