Site icon Hindi Dynamite News

Odisha: सड़क हादसे में बाल-बाल बचे बीजद सांसद रमेश चंद्र माझी

बीजू जनता दल (बीजद) के सांसद रमेश चंद्र माझी ओडिशा के नबरंगपुर जिले में सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Odisha: सड़क हादसे में बाल-बाल बचे बीजद सांसद रमेश चंद्र माझी

भुवनेश्वर: बीजू जनता दल (बीजद) के सांसद रमेश चंद्र माझी ओडिशा के नबरंगपुर जिले में सड़क दुर्घटना में घायल हो गए।

यह दुर्घटना दरगागुड़ा में उस समय हुई जब नबरंगपुर के सांसद माझी अपने चालक और निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) के साथ रायपुर से उमरकोटे स्थित अपने घर लौट रहे थे।

देर रात हुए हादसे में वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, सांसद ने कहा कि उन्हें बहुत मामूली चोट आई है।

यह भी पढ़ें: 100 करोड़ रुपये के कारोबार वाले 100 स्टार्ट-अप स्थापित करने का लक्ष्य 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार माझी ने  बताया, ‘‘मैं, मेरा पीएसओ और चालक एक वाहन से रायपुर से घर लौट रहे थे। रात करीब 1:30 बजे अचानक वाहन फिसल कर सड़क किनारे झाड़ी में जा गिरा, हालांकि, दुर्घटना में हममें से किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई।’’

यह भी पढ़ें: ओडिशा में नौकरी के नाम पर अभ्यर्थियों से 25 लाख रुपये ठगने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

उन्होंने कहा, ‘‘दुर्घटना का कारण चालक को झपकी आना या टायर फटना हो सकता है।’’

उन्होंने बताया कि दुर्घटना के वक्त वह फोन पर बात कर रहे थे।

Exit mobile version