Site icon Hindi Dynamite News

ओडिशा में कार-ट्रक की भयंकर टक्कर.. 4 महिलाओं समेत 10 लोगों की मौत

ओडिशा के नुआपड़ा जिले में बुधवार को एक कार-ट्रक में भयंकर टक्कर हो गयी, जिसमें 4 महिलाओं समेत 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल जाने कैसे हुआ हादसा..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
ओडिशा में कार-ट्रक की भयंकर टक्कर.. 4 महिलाओं समेत 10 लोगों की मौत

भुवनेश्वर: ओडिशा के नुआपड़ा जिले में बुधवार कार और ट्रक में आमने सामने की टक्कर में चार महिलाओं सहित 10 लोगों की मौत हो गयी।  नुआपड़ा के पुलिस अधीक्षक स्मित पी परमार ने बताया कि मृतकों में अधिकतर एक ही परिवार के सदस्य शामिल हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 35 सिलदा के नजदीक यह हादसा उस वक्त हुआ जब सभी लोग जिले में स्थित वैष्णोदेवी मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद वे छत्तीसगढ़ के पिथौरा अपने घर लौट रहे थे।

यह भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश: सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मौत, 15 घायल 

 

यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल: नहर में गिरी यात्रियों से भरी बस.. 6 लोगों की मौत, 22 घायल 

परमार बताया कि इस टक्कर के कारण चार महिलाओं और कार चालक सहित उसमें सवार सभी 10 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। उन्होंने ने बताया कि ट्रक चालक अपने वाहन को घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गया।  पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस और दमकल कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त वाहन से शवों को बाहर निकाला। ( भाषा) 
 

Exit mobile version