Site icon Hindi Dynamite News

Covid-19 in UP: यूपी में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ी, जानें ताजा आंकडे़

कोरोना का कहर उत्तर प्रदेश पर लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को भी कोरोना मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। साथ ही एक अच्छी खबर भी है कि ठीक होने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Covid-19 in UP: यूपी में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ी, जानें ताजा आंकडे़

लखनऊः यूपी में कोरोना से शनिवार को एक दिन में सबसे अधिक 10 लोगों की मौत हो गई। आगरा में ही पांच मरीजों ने दम तोड़ दिया। मेरठ में दो और अलीगढ़, ललितपुर और नोएडा में एक-एक व्यक्ति की जान चली गई। प्रदेश में कोरोना के 163 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें आगरा के ही 37 मरीज हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 3,373 तक पहुंच गई है।

झांसी में कोविड-19 के चार नए मामले रविवार को सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 25 हो गई। शनिवार को लिए गए 35 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट आज सुबह आई जिनमें 4 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इस प्रकार जनपद में अब तक कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 25 पर जा पहुंची थी। इन 25 मरीजों में से 02 संक्रमितों की मौत हो चुकी है वहीं 07 ऐसे भी मरीज हैं जिनकी दूसरी या तीसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है और अब वे स्वस्थ होने की ओर हैं।

वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में 44.40 प्रतिशत लोग ठीक भी हुए हैं। शनिवार को 112 मरीज और स्वस्थ हुए जिससे प्रदेश में अब तक कुल 1499 (44.4 फीसद) लोग ठीक हो चुके हैं।

Exit mobile version