Site icon Hindi Dynamite News

Corona News Update: देशभर में तेजी से बढ़ रही है कोरोना पीड़ितों की संख्या, जानें ताजा आंकड़े

देश में कोरोना संकट के चलते लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ाई जा चुकी है। इसी बीच देश में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब तक कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए कोरोना के मरीजों के ताजा आंकड़े..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Corona News Update: देशभर में तेजी से बढ़ रही है कोरोना पीड़ितों की संख्या, जानें ताजा आंकड़े

नई दिल्लीः देश में कोरोना के संकट को देखते हुए भले ही लॉकडाउन को बढ़ी दिया गया है, पर इसके बावजूद कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटो में कोरोना मरीजों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है। 

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 1076 नए मामले दर्ज किए जाने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 11 हजार के पार हो गए है। इस दौरान इस संक्रमण के कारण 38 और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 377 पर पहुंच गया है। वहीं अब तक 1306 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है। कोरोना से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में अब तक 2687 लोग संक्रमित हुए हैं और 178 लोगों की मौत हो गई है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के दौरान 18 लोगों की मौत हुई और संक्रमण के 353 नए मामले सामने आए हैं।

Exit mobile version