Site icon Hindi Dynamite News

COVID 19: यूपी में तेजी से बढ़ रही कोरोना के मरीजों की संख्या, लॉकडाउन में किसी भी तरह की रियायत की इजाजत नहीं

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में अपने पैर पसार लिए हैं। भारत में भी कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं उत्तर प्रदेश का हाल और ज्यादा बुरा होता जा रहा है। पढ़ें डाइनामाइट न्युज़ पर पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
COVID 19: यूपी में तेजी से बढ़ रही कोरोना के मरीजों की संख्या, लॉकडाउन में किसी भी तरह की रियायत की इजाजत नहीं

लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 1100 के पास पहुंच गई है। इसके अलावा यूपी में अबतक 18 लोगों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: पिज्जा डिलिवरी बॉय के संपर्क में आए 16 लोगों की जांच रिपोर्ट आई सामने

वहीं यूपी में अबतक 1100 मरीजों में से 127 ठीक होकर घर वापस चले गए हैं। पिछले 24 घंटे में 125 नए मामले सामने आए हैं। यूपी में अब तक 17 मरीजों की जान जा चुकी है। यूपी में सबसे ज्यादा 240 केस आगरा में, लखनऊ में 165 और नोएडा में 95 केस सामने आए हैं।

यह भी पढ़ें: देश में लगातार बढ़ती जा रही कोरोना के मरीजों की संख्या चिंताजनक, जानें क्या है हाल  

यूपी में लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या के कारण लॉकडाउन के दौरान किसी भी तरह की ढील देने से मना कर दिया गया है। लखनऊ से लेकर गाजियाबाद और नोएडा तक लॉकडाउन में किसी भी तरह की रियायत की इजाजत नहीं होगी।

Exit mobile version