Site icon Hindi Dynamite News

Covid-19 Update: CRPF के जवानों में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी, जानें ताजा आंकड़े

कोरोना की चपेट में अब देश के CRPF के जवान भी आ गए हैं। CRPF के जवानों में भी कोरोनो वायरस फैल गया है। शनिवार को आई रिपोर्ट के अनुसार सीआरपीएफ जवानों में भी कोरोना की संख्या बढ़ गई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Covid-19 Update: CRPF के जवानों में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी, जानें ताजा आंकड़े

नई दिल्लीः CRPF के जवानों में भी कोरोनो वायरस फैल गया है। सीआरपीएफ में कोरोना संक्रमित जवानों की संख्या बढ़कर 122 हो गई है। वहीं, अभी 150 CRPF के जवानों की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आने का इंतजार है।

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के बाद भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार तेज, 24 घंटे में हजारों केस आए सामने

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की पूर्वी दिल्ली में तैनात एक बटालियन के 68 और जवानों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। जानकारी के मुताबिक सभी जवान पूर्वी दिल्ली में एक बटालियन से जुड़े हैं। इस बटालियन में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब बढ़कर 122 हो गई है।

बल में कोरोना मामलों की कुल संख्या 127 हो गई है। एक जवान कोरोना से ठीक हो चुका है जबकि एक की कोरोना के कारण मृत्यु हो चुकी है। 

Exit mobile version