Site icon Hindi Dynamite News

बिहार में एनआरसी लागू होने पर नीतीश कुमार का बड़ा बयान, कहा..

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को दोहराया कि राज्य में राष्ट्रीय नागरिक पंजी लागू नहीं किया जाएगा।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बिहार में एनआरसी लागू होने पर नीतीश कुमार का बड़ा बयान, कहा..

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को दोहराया कि राज्य में राष्ट्रीय नागरिक पंजी(एनआरसी) लागू नहीं किया जाएगा।

जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष ने दिसंबर में अपना रुख पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि राज्य में एनआरसी लागू नहीं किया जाएगा। हालांकि पार्टी ने केंद्र के संशोधित नागरिकता अधिनियम का समर्थन किया था।

कुमार ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘एनआरसी को यहां (बिहार में) लागू नहीं किया जा रहा है और राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी (एनपीआर)का 2010 में किए गए तरीके से ही अद्यतन किया जाएगा।’’

वह दरभंगा जिले के हायाघाट ब्लॉक के चंदनपट्टी में मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय में एक समारोह को संबोधित कर रहे थे। वहां उन्होंने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से संबंधित 80 करोड़ रुपये की लागत वाली कई योजनाओं का शिलान्यास किया। (भाषा)

Exit mobile version