Site icon Hindi Dynamite News

अब इस फिल्म इंडस्ट्री के हर एक सेट पर तैनात होगी पुलिस, पढ़ें एक्टरों के विवाद से जुड़ी ये खबर

मलयालम फिल्म उद्योग के कुछ अभिनेताओं द्वारा कथित तौर पर मादक पदार्थ का सेवन करने के दावों के बीच कोच्चि नगर पुलिस आयुक्त के सेतु रमन ने रविवार को कहा कि अब से कोच्चि में सभी फिल्मों के सेट पर पुलिस की तैनाती की जाएगी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अब इस फिल्म इंडस्ट्री के हर एक सेट पर तैनात होगी पुलिस, पढ़ें एक्टरों के विवाद से जुड़ी ये खबर

कोच्चि: मलयालम फिल्म उद्योग के कुछ अभिनेताओं द्वारा कथित तौर पर मादक पदार्थ का सेवन करने के दावों के बीच कोच्चि नगर पुलिस आयुक्त के सेतु रमन ने रविवार को कहा कि अब से कोच्चि में सभी फिल्मों के सेट पर पुलिस की तैनाती की जाएगी।

शीर्ष अधिकारी ने कहा कि सभी शूटिंग स्थलों पर सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे और मादक पदार्थ के इस्तेमाल या बिक्री के बारे में सूचना मिलने पर छापे मारे जाएंगे।

उन्होंने मादक पदार्थ के इस्तेमाल के खिलाफ आवाज उठाने वाले लोगों का स्वागत किया।

कोच्चि में पत्रकारों से मुखातिब रमन ने कहा कि फिल्म उद्योग के लोगों द्वारा कुछ अभिनेताओं के खिलाफ मादक पदार्थ के सेवन के संबंध में शिकायत दर्ज कराए जाने के मद्देनजर हाल में आयोजित एक बैठक में इस आशय का फैसला लिया गया।

उन्होंने कहा कि शिकायतें मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी और शुरू में संबंधित व्यक्ति को मादक पदार्थ का इस्तेमाल करने से रोकने की कोशिश की जाएगी।

रमन ने कहा, ‘‘हमारे पास पूर्व में ऐसे मामलों में शामिल लोगों के आंकड़े हैं। हम जानते हैं कि कौन मादक पदार्थ का इस्तेमाल कर रहा है, लेकिन हमारे पास इन्हें बेचने वालों के बारे में जानकारी नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम नशीले पदार्थ का इस्तेमाल करने वालों को गिरफ्तार करते हैं, तो हमें उनमें से अधिकांश को जमानत पर रिहा करना होगा। ऐसे लोगों को जागरूक करने और यह महसूस कराने की आवश्यकता है कि मादक पदार्थ का लगातार इस्तेमाल उनके लिए हानिकारक है।’’

Exit mobile version