Site icon Hindi Dynamite News

अब अकादमी ONDC के मंच पर लोगों को सिखाएगी कारोबार के तरीके, पढ़ें पूरी डिटेल

ऑनलाइन कारोबार के खुले सरकारी मंच के तौर पर गठित ओएनडीसी ने एक अकादमी शुरू करने के लिए शेयर बाजार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की एक अनुषंगी के साथ गठजोड़ किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अब अकादमी ONDC के मंच पर लोगों को सिखाएगी कारोबार के तरीके, पढ़ें पूरी डिटेल

नयी दिल्ली: ऑनलाइन कारोबार के खुले सरकारी मंच के तौर पर गठित ओएनडीसी ने एक अकादमी शुरू करने के लिए शेयर बाजार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की एक अनुषंगी के साथ गठजोड़ किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ओएनडीसी अकादमी के जरिये विक्रेताओं एवं नेटवर्क भागीदारों को ऑनलाइन कारोबार के सुगम संचालन के बारे में जानकारी दी जाएगी। अकादमी विक्रेताओं को ओएनडीसी पर कारोबार संचालन के लिए प्रकाशित सामग्री एवं वीडियो रूप में जानकारी मुहैया कराएगी।

उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के संयुक्त सचिव संजीव ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इस अकादमी की शुरुआत ओएनडीसी ने एनएसई की अनुषंगी एनएसई अकादमी लिमिटेड के साथ मिलकर की है।

संजीव ने कहा कि 'ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स' (ओएनडीसी) पर कारोबारों के सूचीबद्ध होने और वहां पर बिक्री गतिविधियां संचालित करने से संबंधित सभी ब्योरों के बारे में यह अकादमी जानकारी देगी।

Exit mobile version