Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: अब आम लोग भी कर सकेंगे अटल जी की प्रतिमा के दीदार

देश के पूर्व पीएम रहें स्व. अटल जी की प्रतिमा के दर्शनों के लिए अब आम लोग लोक भवन जा सकेंगे। इसके लिए रविवार का दिन तय किया गया है और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसके लिए अपनी मंजूरी भी दे दी है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर...
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: अब आम लोग भी कर सकेंगे अटल जी की प्रतिमा के दीदार

लखनऊः हर रविवार को आम लोग स्व अटल जी की प्रतिमा के दर्शनों के लिए जा सकेंगे। इसके लिए सुबह 10 से शाम 5 बजे तक का समय तय किया गया है। रविवार को अटल जी की प्रतिमा के दीदार के लिए पहुंचने वाले लोगों को ध्यान में रखते हुए अटल जी की कालजयी कविताओं की धुन भी बजाई जाएगी।

यह भी पढ़ेंः गोरखपुर की बड़ी खबर- सीडीओ और जीडीए उपाध्यक्ष का हुआ तबादला  

योगी सरकार के इस फैसले पर बोलते हुए यूपी के संस्कृति राज्य मंत्री नीलकंठ तिवारी ने बताया की अटल जी की 25 फीट ऊंची प्रतिमा के दीदार के लिए लोक भवन को आम लोगों के लिए खोलने के लिए सीएम ने अपनी मंजूरी दे दी है। साथ ही लोक भवन स्थित सीएम कार्यालय की सुरक्षा को देखते हुए कुछ एहतियात बरते जाएंगे और यह प्रवेश पूरी तरह आम लोगों के लिए निशुल्क रखा गया है।

यह भी पढ़ें: सपा ने सीएए और एनआरसी कानून को वापस लेने की उठाई मांग

गौरतलब है की बीते 25 दिसंबर को अटल जयंती पर पीएम मोदी ने स्व. अटल जी की भव्य प्रतिमा का लोकार्पण किया था।

Exit mobile version