Site icon Hindi Dynamite News

सेवा विभाग के सचिव को दिल्ली सरकार के निर्देशों का पालन नहीं करने पर नोटिस

दिल्ली सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी एवं सेवा विभाग के सचिव आशीष मोरे को उनके स्थान पर नए अधिकारी की तैनाती संबंधी निर्देशों का पालन नहीं करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है, साथ ही उन्हें अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सेवा विभाग के सचिव को दिल्ली सरकार के निर्देशों का पालन नहीं करने पर नोटिस

नयी दिल्ली: दिल्ली सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी एवं सेवा विभाग के सचिव आशीष मोरे को उनके स्थान पर नए अधिकारी की तैनाती संबंधी निर्देशों का पालन नहीं करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है, साथ ही उन्हें अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, दिल्ली सरकार ने मोरे को पिछले सप्ताह उनके पद से हटा दिया था। इससे पहले उच्चतम न्यायालय ने सर्वसम्मति वाले अपने एक फैसले में कहा था कि लोक व्यवस्था, पुलिस और भूमि जैसे विषयों को छोड़कर अन्य सेवाओं के संबंध में दिल्ली सरकार के पास विधायी तथा शासकीय नियंत्रण है। शीर्ष अदालत ने दिल्ली में अधिकारियों के तबादले और तैनाती पर नियंत्रण आप सरकार को दिया था।

दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि मोरे ने सेवा विभाग के मंत्री सौरभ भारद्वाज द्वारा 13 मई को भेजे गए कारण बताओ नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया है।

स्थानांतरण से संबंधित घटनाक्रम पर बातचीत के लिए मोरे से संपर्क नहीं हो सका।

भारद्वाज ने मोरे को भेजे गए मेमो में उन आरोपों पर 24 घंटे के अंदर जवाब देने को कहा कि मोरे ने उच्चतम न्यायालय के फैसले तथा उनके स्थानांतरण के निर्देंशों के पालन से इनकार किया।

सेवा मंत्री ने यह भी कहा कि अधिकारी से फोन के जरिए अथवा व्हाट्सऐप के जरिए संपर्क साधने की तमाम कोशिशों का कोई परिणाम नहीं निकला क्योंकि वह छुट्टियों की सूचना के बिना ‘फरार’ हैं।

गौरतलब है कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार यह आरोप लगाते हुए शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय पहुंची थी कि केंद्र उसके सेवा विभाग के सचिव के तबादले को लागू नहीं कर रहा है।

प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा था कि वह मामले की सुनवाई के लिए एक पीठ का गठन करेंगे।

Exit mobile version