Site icon Hindi Dynamite News

Lockdown in Punjab: पंजाब में अभी अनलॉक नहीं, वीकेंड पर दिखेगी सख्ती, इंटर स्टेट बस सर्विस बंद

कोरोना संकट में पूरा देश जहां इस समय अनलॉक की तरफ बढ़ रहा है तो वहीं पंजाब एक बार फिर लॉकडाउन की तरफ बढ़ रहा है। अब वीकेंड और किसी भी छुट्टी वाले दिन अब लोगों के लिए और ज्यादा सख्ती अपनाई जाएगी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Lockdown in Punjab: पंजाब में अभी अनलॉक नहीं, वीकेंड पर दिखेगी सख्ती, इंटर स्टेट बस सर्विस बंद

चंडीगढ़ः पंजाब में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के कारण एक बार फिर से लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है। खासतौर से वीकेंड और किसी भी छुट्टी वाले दिन संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया है जिसमें आवश्यक सेवाओं को छोड़कर किसी को भी घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी।

अनलॉक-1 के दौरान खोले गए सारे बॉर्डर को एक बार फिर से सील कर दिया जाएगा। यहां तक की इंटर-स्टेट बस सर्विस भी बंद कर दी गई हैं। पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कोरोना से निपटने के लिए कुछ सख्त फैसले लेने के संकेत दिए हैं। 

सीएम का मानना है कि दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मरीजों का असर पंजाब पर भी पड़ रहा है। देश में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। इसको लेकर पीएम मोदी जल्द ही राज्य के मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे।

Exit mobile version