नई दिल्लीः हेयर फॉल यानी बाल झड़ना एक आम समस्या बन गई है, जिससे हर कोई परेशान है। आजकल थोड़े से तनाव और अधूरी नींद के चलते हेयर फॉल शुरू हो जाता है और तनाव ना हो ऐसा होना मुश्किल है।
हेयर फॉल से छुटकारा पाने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते हैं, लेकिन इसका प्रभाव कम देखने को मिलता है। अगर हेयर फॉल की समस्या दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है तो आप दादी-नानी के समय का घरेलू नुस्खा अजमा सकते हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के मुताबिक, प्याज और करी पत्ता हेयर फॉल रोकने के लिए एक देसी तरीका है, जिसे हर कोई यूज करता है। प्याज में कई ऐसे गुण मौजूद होते हैं, जो बालों को मजबूत बनाते हैं और करी पत्ता स्कैल्प को नारिश करके बालों की ग्रोथ तेज करता है। लेकिन अगर आप इसमें कुछ और इंडियन इंग्रेडिएंट्स का यूज करते हैं तो आपको इसका असर जल्दी दिखाई देगा।
हेयर फॉल को रोकने के लिए प्याज, करी पत्ते के साथ इन इंग्रेडिएंट्स का करें यूज
हेयर फॉल रोकने और बालों को मजबूत बनाने में प्याज और करी पत्ते के अलावा मेथी के दाने भी वरदान साबित हुए हैं। मेथी के दाने में प्रोटीन, निकोटिनिक और लेसिथिन जैसे एसिड होते हैं, जो बालों को जड़ से मजबूत बनाते हैं। इसके अलावा बालों मजबूत बनाने के लिए काले तिल और नारियल का तेल संजीवनी बूटी की तरह काम करते हैं।
आइए हम आपको बताते हैं, हेयर फॉल की समस्या जड़ से खत्म करने के लिए इन सभी इंग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल कैसे करना है। अगर आप इस तेल को हफ्ते में दो बार यूज करते हैं तो हेयर फॉल के अलावा बाल पहले से ज्यादा मजबूत और सुंदर हो जाएंगे।
ऐसे बनाएं इन सभी इंग्रेडिएंट्स का तेल
एक बर्तन में एक कप नारियल का तेल लें और उसे लॉ फ्लेम में गर्म करें। अब इसमें प्याज डालकर गोल्डन ब्राउन होने तक भून लें। इसके बाद इसमें करी पत्ते, काले तिल और मेथी के बीज डाल दें और सभी को लॉ फ्लेम में भून लें। गैस बंद कर दें और तेल को ठंडा होने के लिए रख दें। जब तेल ठंडा हो जाए तो उसे अच्छे से छानकर एक कंटेनर में भर लें। बनकर तैयार है यह घरेलू तेल जो आपके बालों की हर समस्या को छूमंतर कर देगा।