Site icon Hindi Dynamite News

उत्तर कोरिया ने दी चेतावनी, कहा- 3 बमों से खत्म कर देंगे दुनिया

उत्तर कोरिया की सरजमीं पर तीसरे विश्वयुद्ध के बीज बोए जा रहे हैं। लेकिन वहां की तानाशाही सरकार के तल्ख तेवरों पर इससे कोई असर नहीं पड़ा है। अब किम जोंग उन के नुमाइंदे ने धमकी दी है कि अगर उत्तर कोरिया चाहे तो महज तीन बमों से पूरी दुनिया का खात्मा कर सकता है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
उत्तर कोरिया ने दी चेतावनी, कहा- 3 बमों से खत्म कर देंगे दुनिया

कोरिया: उत्तर कोरिया की सरजमीं पर तीसरे विश्व युद्ध की तैयारियां चल रही हैं। किम जोंग उन के एक आदमी ने धमकी दी है कि अगर उत्तर कोरिया चाहे तो महज 3 बमों से ये दुनिया खत्म कर सकता है।

एलेग्जेंड्रो का कहना था कि उत्तर कोरिया एक ऐसा आदर्श राज्य है जहां लोग इज्जत के साथ सुरक्षित जीवन जीते हैं। उनके मुताबिक ‘उत्तर कोरिया में लोग अमन-चैन के साथ रहते हैं। वहां कोई सामाजिक संघर्ष नहीं है। हमारे यहां लोग सड़कों पर नहीं सोते। वहां के लोग आपसी सहयोग के साथ जीते हैं। एलेग्जेंड्रो ने किम जोंग उन के शासन में मानवाधिकारों के उल्लंघन से भी इनकार किया। उनका कहना था कि ऐसे आरोप महज पश्चिमी देशों का प्रोपेगेंडा हैं।

वो उत्तर कोरिया में विदेशी देशों के साथ सांस्कृतिक संबंधों की समिति के विशेष सदस्य हैं। मूल रूप से स्पेन के रहने वाले एलेग्जेंड्रो पश्चिमी देशों के पहले ऐसे शख्स हैं जिन्हें उत्तर कोरिया ने नागरिकता दी है। उन्हें पश्चिमी जगत में उत्तर कोरिया का अनिधृकित प्रतिनिधि माना जाता है।

Exit mobile version