Site icon Hindi Dynamite News

Noida: मीट की दुकान पर युवक की चाकू से गोदकर हत्या

यूपी के नोएडा में गुरुवार को सनसनीखेज वारदात का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Noida: मीट की दुकान पर युवक की चाकू से गोदकर हत्या

नोएडा: दिल्ली-एनसीआर में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। नोएडा के सैक्टर 113 थाना इलाके में दिनदहाड़े युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। मीट की दुकान पर हुए विवाद के बाद दिनदहाड़े हुई हत्या से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है। हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है और हत्या के कारणों का पता कर रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना नोएडा के सेक्टर 117 की है। मृतक की पहचान मेरठ निवासी शहजाद के रूप में की गई है। वह नोएडा में किराये पर रहता था। 

जानकारी के अनुसार मीट की दुकान पर हुए बवाल के बाद आरोपी ने युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। थोड़ी देर बात उसकी मृत्यु हो गई। दुकान पर मीट खरीदने के दौरान दो ग्राहकों में बहस हुई थी। बहस धीरे-धीरे विवाद में बदल गई और देखते ही देखते चाकूबाजी होने लगी।

पुलिस ने बताया कि मीट की दूकान पर सामान लेने के दौरान दो ग्राहकों में विवाद हुआ था। जिसमें एक ग्राहक ने मीट की दुकान से ही चाकू उठाकर दूसरे पर हमला कर दिया। इस हमले में शहजाद पुत्र रफीक की मौत हो गई। 

पुलिस ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दो पुलिस टीमों का गठन किया है। फिलहाल, पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है ताकि हत्यारे की पहचान कर जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।

Exit mobile version