Site icon Hindi Dynamite News

Nitish Kumar Announced Job: CM नीतीश ने 12 लाख नौकरियों की दी सौगात

पटना में गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार बड़ा ऐलान किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Nitish Kumar Announced Job: CM नीतीश ने 12 लाख नौकरियों की दी सौगात

पटना: बिहार (Bihar) में गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) बड़े धूमधाम से मनाया (Celebrated) गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने युवाओं (Youth) को बड़ी खुशखबरी (Good News) दी है। उन्होंने राज्य में चुनाव से पहले 12 लाख सरकारी नौकरी (Government jobs) देने का ऐलान (Announced) किया। उन्होंने साफ कर दिया है कि आने वाले 2025 चुनाव से पहले राज्य में 12 लाख सरकारी नौकरियां युवाओं को दी जाएंगी। इससे पहले 10 लाख नौकरी देने का फैसला हुआ था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पटना के गांधी मैदान से नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक बड़ा ऐलान किया है।

युवाओं को मिलेगी 12 लाख नौकरियां 
सीएम ने कहा कि अब हमलोगों ने तय कर लिया है कि इस साल और अगले साल चुनाव के पहले युवाओं को 10 लाख की जगह युवाओं को 12 लाख नौकरियां दी जाएंगी। मैंने 2022 में कहा था कि 10 लाख पहले से तय किया था। अब इतनी संख्या बढ़ रही है कि नौकरी की संख्या 10 लाख से बढ़कर 12 लाख हो जाएगा। 

तेजस्वी पर भी निशाना
अपने संबोधन में उन्होंने जहां अपने विकास काम को लेकर चर्चा की, वहीं विपक्ष को निशाने पर भी लिया।नीतीश कुमार ने बिना नाम लिए तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हमलोग शुरू से  युवाओं को सरकारी नौकरी देने को लेकर काम कर रहे हैं। बीच में कुछ लोग हमारे साथ आ गए और इधर-उधर कुछ भी बोलते रहे। हमलोग नौकरी और रोजगार देने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं।

लालू परिवार को घेरा
सीएम नीतीश कुमार मंच से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लालू परिवार कैसा परिवार है, जो 7 साल के लिए मुख्यमंत्री रहें और फिर पत्नी को सीएम बना दिए। इसके बाद फिर बेटा-बेटी को राजनीति में लाकर परिवारवाद किए। ये सिर्फ परिवार को आगे बढ़ाया। इन्हें बिहार की चिंता नहीं सिर्फ अपने परिवार को आगे बढ़ाने का काम किया है। लेकिन हमलोगों ने अपने परिवार के लिए नहीं बिहार की जनता के लिए सबकुछ किया।

इस साल 12 लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी। इसी के साथ बिहार में सरकारी नौकरी पाने वालों की संख्या 34 लाख हो जाएगी।

Exit mobile version