Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj News: सिसवा में हनुमान जयंती पर निकाली गई भव्य निशान शोभा यात्रा, गूंजे जयकारे

मारवाड़ी युवा मंच के तत्वाधान में हनुमान जयंती पर सिसवा में निशान शोभायात्रा निकाली गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maharajganj News: सिसवा में हनुमान जयंती पर निकाली गई भव्य निशान शोभा यात्रा, गूंजे जयकारे

महाराजगंज : हनुमान जयंती के पावन अवसर पर शनिवार को महाराजगंज जिले के सिसवा कस्बे में मारवाड़ी युवा मंच के तत्वावधान में भव्य निशान शोभा यात्रा निकाली गई। यह आयोजन बड़े ही उत्साह और धार्मिक भक्ति के साथ किया गया, जिसमें मारवाड़ी समाज के सैकड़ों लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, शनिवार की सुबह श्री श्याम मंदिर से शोभा यात्रा की शुरुआत की गई। यात्रा के शुरू होते ही पूरे नगर का माहौल भक्तिमय हो गया। यात्रा में शामिल श्रद्धालु हाथों में धार्मिक ध्वज और निशान लेकर जय श्री राम और जय हनुमान के नारों से नगर को गुंजायमान कर रहे थे। यात्रा श्री श्याम मंदिर से शुरू होकर फल मंडी, सब्जी मंडी, इस्टेट चौक, राजमंदिर मंदिर, अमरपुरवा तिराहा, गोपाल नगर चौराहा होते हुए श्री हनुमान गढ़ी मंदिर पहुंची।

वहां सभी श्रद्धालुओं ने हनुमान जी के चरणों में निशान अर्पित कर उनकी पूजा-अर्चना की। पूरे मार्ग को धार्मिक ध्वनियों, बैंड-बाजा और भजन-कीर्तन से सजाया गया था। लोगों ने जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत किया और प्रसाद वितरित किया। इस अवसर पर शहर में विशेष ऊर्जा और उत्साह का माहौल देखा गया।

मारवाड़ी समाज के प्रमुख सदस्य बाबूलाल अग्रवाल, संत कुमार जालान, प्रहलाद अग्रवाल, सज्जन अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, रविराज जायसवाल, आशीष जायसवाल, एकता अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, प्रिया अग्रवाल, राधा सरावगी, अनुराधा बागला, समता शर्मा और श्यामा अग्रवाल के साथ ही बड़ी संख्या में महिलाएं और युवा इस भव्य आयोजन में शामिल हुए।

मारवाड़ी युवा मंच के इस आयोजन ने न केवल धार्मिक आस्था को मजबूत किया, बल्कि सामाजिक एकता और सामुदायिक सहयोग का एक सुंदर उदाहरण भी प्रस्तुत किया।

Exit mobile version