Site icon Hindi Dynamite News

निर्भया केस: केंद्र सरकार की अपील पर मंगलवार तक टली सुनवाई, नोटिस नहीं

उच्चतम न्यायालय ने पूरे देश को हिलाकर रख देने वाले निर्भया सामूहिक दुष्कर्म और हत्या कांड के चारों दोषियों को अलग अलग फांसी नहीं दिए जाने संबंधी दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ केंद्र सरकार की याचिका की सुनवाई मंगलवार तक के लिए टाल दी है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
निर्भया केस: केंद्र सरकार की अपील पर मंगलवार तक टली सुनवाई, नोटिस नहीं

नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने पूरे देश को हिलाकर रख देने वाले निर्भया सामूहिक दुष्कर्म और हत्या कांड के चारों दोषियों को अलग अलग फांसी नहीं दिए जाने संबंधी दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ केंद्र सरकार की याचिका की सुनवाई मंगलवार तक के लिए टाल दी है।

यह भी पढ़ेंः Nirbhaya Case- आखिर कब थमेंगे निर्भया की मां के आंसू? एक बार फिर टली दरिंदो की फांसी

न्यायमूर्ति आर भानुमति, न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना की विशेष खंडपीठ ने शुक्रवार को केंद्र की विशेष अनुमति याचिका (एसएलपी) की सुनवाई 11 फरवरी को अपराह्न दो बजे तक के लिए टाल दी। (वार्ता)

Exit mobile version