Site icon Hindi Dynamite News

YouTube पर धमाल मचा रहा है निरहुआ और आम्रपाली का नया गाना, अब तक देख चुके हैं लाखों लोग

इन दिनों यूट्यूब पर भोजपुरी स्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे का नया गाना धमाल मचा रहा है, लोग इस गाने को एक या दो बार नहीं बल्कि बार-बार देख रहे हैं। इस गाने में दोनों की जोड़ी बेहद ही कमाल की नजर आ रही है। रिलीज होने के कुछ घंटे के बाद ही गाने ने तहलका मचा दिया है। आप भी एक बार देखें ये गाना। डाइनामाइट न्यूज़ विशेष..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
YouTube पर धमाल मचा रहा है निरहुआ और आम्रपाली का नया गाना, अब तक देख चुके हैं लाखों लोग

नई दिल्ली: भोजपुरी स्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे की नई फिल्म  ‘जय वीरू’ बिहार और झारखंड में रिलीज हुई है। जो कि लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आई है। इस फिल्म के साथ ही इसका एक गाना भी इस समय लोगों के बीच धमाल मचा रहा है। 

फिल्म का एक गाना 'चुम्मा से दिहला उर्जा' कुछ घंटे पहले ही यूट्यूब पर रिलीज किया गया है। रिलीज होते ही इस गाने को अब तक 582,023 बार देखा जा चुका है। गाने में दोनों ही स्टार जबरदस्त ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं। 

 

फिल्‍म में दिनेशलाल यादव निरहुआ, हैदराबाद के सुपरस्‍टार मस्‍त अली (सलीम फेकू), आम्रपाली दुबे और निशा सिंह के अलावा प्रकाश जैश, आर के मामा, तबर, गोपाल राय, रागिनी, मंटो और नरेंद्र शर्मा भी अहम भूमिकाओं में हैं। तो आप भी देखिए 'जय वीरू' का यह गाना।

Exit mobile version