Site icon Hindi Dynamite News

Nikki Yadav Murder Case: आरोपी साहिल गहलोत की पुलिस हिरासत दो दिन बढ़ाई गई

दिल्ली की एक मेट्रोपॉलिटन अदालत ने दक्षिण दिल्ली में अपनी महिला मित्र की हत्या करने और उसके शव को रेफ्रिजरेटर में रखने के आरोपी साहिल गहलोत की पुलिस हिरासत सोमवार को दो दिन के लिए बढ़ा दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Nikki Yadav Murder Case: आरोपी साहिल गहलोत की पुलिस हिरासत दो दिन बढ़ाई गई

नयी दिल्ली: दिल्ली की एक मेट्रोपॉलिटन अदालत ने दक्षिण दिल्ली में अपनी महिला मित्र की हत्या करने और उसके शव को रेफ्रिजरेटर में रखने के आरोपी साहिल गहलोत की पुलिस हिरासत सोमवार को दो दिन के लिए बढ़ा दी।

अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट समीक्षा गुप्ता की अदालत ने पांच अन्य आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

जांच अधिकारी ने गहलोत की हिरासत तीन दिन बढ़ाने का अनुरोध किया था।

पिछले मंगलवार को मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अर्चना बेनीवाल ने गहलोत (25) को पांच दिन की हिरासत में भेज दिया था।

गहलोत के पिता वीरेंद्र सिंह, चचेरे भाई नवीन व आशीष और दोस्तों लोकेश व अमर को पिछले शुक्रवार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने के बाद पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था।

पुलिस ने कहा था कि यादव की हत्या में उनकी भूमिका का पता चलने के बाद पांच सह-आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस ने शुरू में कहा था कि 14 फरवरी को गिरफ्तार होने के बाद गहलोत ने यादव की हत्या करने की बात कबूल कर ली थी, क्योंकि वह उस पर शादी करने का दबाव बना रही थी।

इस मामले में तब नया मोड़ आ गया, जब पुलिस ने कहा कि यादव गहलोत की पत्नी थीं और दोनों ने 2020 में शादी की थी।

दिल्ली पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी के अनुसार, यादव गहलोत की शादी के खिलाफ थी, जो उसके परिवार ने तय की थी। यादव ने जब शादी की अनुमति देने से इनकार कर दिया, तो गहलोत ने उसकी हत्या कर दी।

Exit mobile version