Site icon Hindi Dynamite News

Nikki Haley का भारत पर कटाक्ष, कहा- रूस के करीब, America पर नहीं करता भरोसा

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवार बनने की दौड़ में शामिल निक्की हेली ने बुधवार को कहा कि भारत अमेरिका का साझेदार तो बनना चाहता है लेकिन फिलहाल वह नेतृत्व करने के लिहाज से अमेरिकियों पर भरोसा नहीं करता।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Nikki Haley का भारत पर कटाक्ष, कहा- रूस के करीब, America पर नहीं करता भरोसा

वाशिंगटन: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवार बनने की दौड़ में शामिल निक्की हेली ने बुधवार को कहा कि भारत अमेरिका का साझेदार तो बनना चाहता है लेकिन फिलहाल वह नेतृत्व करने के लिहाज से अमेरिकियों पर भरोसा नहीं करता।

भारतीय-अमेरिकी हेली ने कहा कि वर्तमान के वैश्विक हालात में भारत ने बेहद चतुराई दिखाई है और रूस से नजदीकी संबंध को बनाए रखा।

यह भी पढ़ें: दुनिया देखेगी एक और जंग? ईराक-सीरिया में अमेरिका की बमबारी

हेली ने ‘फॉक्स बिजनेस न्यूज’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि फिलहाल भारत अमेरिका को कमजोर मानता है।

उन्होंने कहा,‘‘ मैंने भी भारत के साथ काम किया है। मैंने मोदी से बात की है। भारत हमारा साझेदार बनना चाहता है। वे रूस के साझेदार नहीं होना चाहते।’’

यह भी पढ़ें: भारत का रूसी तेल आयात 12 महीने के निचले स्तर पर

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक प्रश्न के उत्तर में हेली में कहा, ‘‘ समस्या यह है कि भारत को हमारी जीत पर संशय है, वह नेतृत्व के लिए हम पर भरोसा नहीं करते। उन्हें इस वक्त ऐसा लगता है कि हम कमजोर हैं। भारत ने हमेशा चतुराई से काम किया है और उसने रूस से करीबी संबंध बनाए रखा क्योंकि उन्हें वहां से काफी सैन्य साजो-सामान मिलता है।’’

हेली ने कहा, ‘‘ जब हम फिर से नेतृत्व करेंगे, जब हम खामियों को दूर करने का काम करेंगे, किसी समस्या या हालात को स्वीकारने में अनिच्छा को त्यागेंगे तभी हमारे मित्र भारत,ऑस्ट्रेलिया,न्यूजीलैंड, इजराइल,जापान,दक्षिण कोरिया सभी ऐसा करेंगे। सभी ऐसा ही करना चाहते हैं। जापान ने चीन पर निर्भरता कम करने के लिए अरबों डॉलर की प्रोत्साहन राशि जुटाई है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारत ने चीन पर कम निर्भर होने के लिए अरब डॉलर की प्रोत्साहन राशि जुटाई है।’’

उन्होंने कहा कि चीन आर्थिक मोर्चे पर कामयाब नहीं है और अमेरिका के साथ जंग की तैयारी में हैं और यहां वे गलती कर रहे हैं।

Exit mobile version