Site icon Hindi Dynamite News

Nikith Shetty: कौन है निकित शेट्टी जिसने पहनावे को लेकर दी एसिड अटैक की धमकी

बेंगलूरू में निकित शेट्टी नाम के कर्मचारी ने पहनावे को लेकर अपने सह कर्मचारी की पत्नी पर तेजाब फेंकने की धमकी दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Nikith Shetty: कौन है निकित शेट्टी जिसने पहनावे को लेकर दी एसिड अटैक की धमकी

बेंगलूरू: दक्षिण भारत स्थित बेंगलूरू में एक निकित शेट्टी (Nikith Shetty) नाम के कर्मचारी ने अपने सह कर्मचारी की पत्नी पर तेजाब फेंकने की धमकी दी है। इसके बाद अंसार नाम के एक दूसरे कर्मचारी ने मामले की शिकायत पुलिस और कंपनी के कार्यकारिणी सदस्यों से की। अब कंपनी ने धमकी भरा देने वाले कर्मचारी को कंपनी से निकाल दिया। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक बिजनेस डेवलपमेंट प्रोफेशनल निकित शेट्टी ने अंसार नाम के कर्मचारी को उसकी पत्नी के पहनावे को लेकर उस पर तेजाब फेंकने की धमकी दी थी। धमकी देने के बाद कंपनी ने निकित शेट्टी को कंपनी से निकाल दिया। 

 9 अक्टूबर को दी थी धमकी
निकित शेट्टी ने बीती 9 अक्टूबर को अंसार को कहा कि अपनी पत्नी को अच्छे कपड़े पहनने के लिए कहें। खासकर कर्नाटक में। वरना मैं उसके चेहरे पर तेजाब फेंक सकता हूं। इसके बाद अंसार ने इसकी सूचना पुलिस को दी। साथ ही मैसेज का स्क्रीनशॉट भी साझा कर दिया। 

अंसान ने कंपनी को कहा धन्यवाद
निकित शेट्टी को कंपनी से निकाले जाने पर अंसार (Ansar) ने कंपनी को धन्यवाद कहा। अंसार ने कहा कि जिस आदमी ने मेरी पत्नी पर एसिड अटैक की धमकी दी थी, उसकी नौकरी चली गई है। मेरी मदद करने के लिए सभी लोगों का शुक्रिया।

Exit mobile version