Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज निगरानी समिति की बैठक: एक सप्ताह पहले वितरित हो एजेंडा ताकि सदस्य कर सकें तैयारी

सांसद पंकज चौधरी और जिलाधिकारी वीरेन्द्र सिंह की मौजूदगी वाली जिले की निगरानी समिति की बैठक में तय किया गया कि सभी सदस्यों को बुलेटिन/एजेंडा मीटिंग से कम से कम एक सप्ताह पहले देने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय ताकि सभी सदस्य उसे पढ़कर मीटिंग में अपने विचार रख सकें। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज निगरानी समिति की बैठक: एक सप्ताह पहले वितरित हो एजेंडा ताकि सदस्य कर सकें तैयारी

महराजगंज: जिला पंचायत सभागार में आज काफी गहमा-गहमी रही। मौका था जिले की काफी अहम मानी जाने वाली निगरानी समिति की बैठक का।

यह भी पढ़ें: डाइनामाइट न्यूज की खबर का एक बार फिर बंपर असर, बरगदवां का घूसखोर एसओ लाइनहाजिर, मुंशी निलंबित 

सांसद ने की अध्यक्षता, डीएम रहे मौजूद

सांसद पंकज चौधरी की अध्यक्षता वाली इस मीटिंग में जिलाधिकारी वीरेन्द्र सिंह मौजूद रहे।

बैठक का दृश्य

सदस्यों ने इस दौरान कई अहम मसले उठाये लेकिन सबसे महत्वपूर्ण था सदस्यों को बुलेटिन/एजेंडा एक सप्ताह पूर्व देने का ताकि सदस्य भली-भांति जान और समझ सके कि मीटिंग में किन मामलों पर चर्चा होगी।

यह भी पढ़ें: कर्फ्यू बेअसर, दूसरे दिन भी खूब सुलगा कासगंज, उपद्रवियों ने जलाई कई दुकानें और बसें 

पंकज ने दी चेतावनी

पंकज ने अधिकारियों से साफ लहजे में कहा कि सभी अधिकारी पूरी तैयारी के साथ बैठक में आयें और निर्देशों को गंभीरता से लेकर समय सीमा में अनुपालन सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें: यूपी के कासगंज में फिर भड़की हिंसा, आगजनी- तोड़फोड़, पुलिस उपद्रवियों को काबू करने में नाकाम 

इन योजनाओं पर हुई चर्चा

बैठक में उज्जवला योजना, सर्व शिक्षा अभियान, मिड डे मील, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, कृषि व ऋण संबंधी योजनाओं तथा वन क्षेत्र से संबंधित मामलों पर चर्चा की गयी।

यह भी पढ़ें: यूपी के कासगंज साम्प्रदायिक हिंसा के ताजा हालात..पर डाइनामाइट न्यूज की खास रिपोर्ट.. 

ये रहे मौजूद

बैठक में विधायकगण ज्ञानेंद्र सिंह, बजरंग बहादुर सिंह, जयमंगल कन्नौजिया, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रभुदयाल चौहान के अलावा सीडीओ राम सिंहासन प्रेम व विभिन्न जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version