Site icon Hindi Dynamite News

NIA की छापेमारी में अलकायदा के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश, केरल और पश्चिम बंगाल से 9 आतंकी गिरफ्तार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकवादी संगठन अलकायदा के एक बड़े नेटवर्क के पर्दाफाश करते हुए छापेमारी के दौरान 9 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
NIA की छापेमारी में अलकायदा के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश, केरल और पश्चिम बंगाल से 9 आतंकी गिरफ्तार

कोलकाता/तिरुवनंतपुरम/ नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकवादी संगठन अलकायदा के एक बड़े नेटवर्क के पर्दाफाश करते हुए छापेमारी के दौरान 9 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। कुख्यात अलकायदा मॉड्यूल के खिलाफ केरल और पश्चिम बंगाल में की गयी छापेमारी के दौरान एनआईए को यह सफलता  मिली।

एनआईए ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और केरल के एर्नाकुलम में कई जगहों पर छापेमारी के बाद इन आतंकवादियों  को गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि ये सभी आतंकवादी राजधानी दिल्ली सहित देश में कई जगहों पर किसी बड़े हमले की तैयारी में थे। 

एनआईए ने छापेमारी के दौरान केरल के एर्नाकुलम से 3 और पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से 6 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि इनके निशाने पर देश के कई सुरक्षा प्रतिष्ठान भी थे। यह ग्रुप देश के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की योजना बना रहा था। जिसको लेकर एनआईए को कुछ इनपुट मिले थे, जिनके आधार पर छापेमारी के बाद इन आतंकियों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार किये गये आतंकियों में से अधिकतर की उम्र 20 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। सभी मजदूर हैं और मजदूर की वेशभूषा में ही रहा करते थे, ताकि कोई इन पर शक न कर सके। आतंकी साजिश को लेकर इनपुट मिलने के बाद इन पर निगाह रखी जा रही थी। लेकिन मौका मिलते एनआईए ने इन्हें दबोच लिया।

गिरफ्तार आतंकियों के कब्जे से डिजिटल उपकरण,  दस्तावेज, जिहादी साहित्य, धारदार हथियार सहित बड़े पैमाने पर अन्य सामग्रियां बरामद की है। 

एनआईए ने गिरफ्तार आतंकियों के खिलाफ केस दर्ज कर और आगे की जांच शुरू कर दी है। गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ भी जारी है।   
 

Exit mobile version