Site icon Hindi Dynamite News

NHM ने 8 हजार से अधिक पदों पर निकाली वैकेंसी, आवेदन प्रक्रिया जारी, जानें नौकरी की फुल डिटेल्स

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने विभिन्न पदों पर वैकेंसी जारी की है, जिसमें आवेदन करने की लास्ट तारीख एक मई है। बाकि डिटेल्स के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
NHM ने 8 हजार से अधिक पदों पर निकाली वैकेंसी, आवेदन प्रक्रिया जारी, जानें नौकरी की फुल डिटेल्स

नई दिल्लीः राजस्थान राज्य में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) में भर्ती निकली है जिसकी आवेदन प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है। NHM ने 8256 पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकता है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, NHM में भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 अप्रैल से शुरू हो चुकी थी, जिसकी लास्ट डेट 1 मई 2025 है। वहीं, NHM ने लैब टेक्नीशियन समेत अन्य पदों पर भर्ती जारी की है। आइए फिर आपको वैकेंसी की फुल डिटेल्स बताते हैं। 

शैक्षिक योग्यता 
भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास पदानुसार ग्रेजुएशन, बीकॉम,बीएससी, बीटेक, बीई, डीएमएल, बीएएमएस, सीए और जीएनएम की डिग्री होनी चाहिए। 

आयु सीमा
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतमक आयु 40 साल होनी चाहिए। वहीं, रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवार को अधिक आयु में छूट दी जाएगी। 

सिलेक्शन प्रोसेस
भर्ती के लिए उम्मीदवार का चयन रिटन एग्जाम के बेस पर होगा। 

आवेदन फीस 
आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी कैटेगरी को 600 रुपए और राज्य के पिछड़े वर्ग, अति पिछड़े वर्ग, एससी, एसटी कैटेगरी को 400 रुपए का भुगतान करना होगा।  

Exit mobile version