Site icon Hindi Dynamite News

WhatsApp यूजर्स के लिए आया ये New Feature, जानिये इसके फायदे और उपयोग के तरीके

WhatsApp यूजर्स के लिए नई खुशखबरी सामने आई है। नए फीचर्स से WhatsApp दिलचस्प हो गया है। पूरी जानकारी के लिये पढे़ं डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
WhatsApp यूजर्स के लिए आया ये New Feature, जानिये इसके फायदे और उपयोग के तरीके

नई दिल्ली: सोशल मीडिया एप्प WhatsApp यूजर्स के लिए जल्द ही एक नया फोटो शेयरिंग एक्सपीरियंस आने वाला है। अब यूजर्स अपने कॉन्टैक्ट्स के साथ नॉर्मल फोटो ही नहीं बल्कि मोशन फोटो भी शेयर कर सकेंगे। हाल ही में लॉन्च हुए एंड्रॉयड बीटा वर्जन में मेटा के इस इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने इस नए फीचर के बारे में जानकारी दी है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, वाले दिनों में इस नए फीचर को iPhone यूजर्स के लिए भी पेश किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, WhatsApp के दुनियाभर में 295 करोड़ से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं, जिससे यह फीचर बड़ी संख्या में लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

मोशन फोटो फीचर के बारे में जानें

इस नए मोशन फोटो फीचर के जरिए अब यूजर्स अपनी बातचीत में नई तरह की तस्वीरें शामिल कर सकेंगे। टेक्निकल ट्रैकिंग वेबसाइट WABetaInfo के मुताबिक, इस नए फीचर की टेस्टिंग सिर्फ इंडिविजुअल चैट्स में ही नहीं, बल्कि ग्रुप चैट्स और चैनल्स के लिए भी की जा रही है। WhatsApp के इस मोशन फोटो शेयरिंग फीचर को एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.25.8.12 में देखा गया है।

मोशन पिक्चर फीचर पहले से ही कई एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में उपलब्ध है, खासकर मिड और फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स के कैमरा ऐप में। इसमें यूजर्स को मोशन पिक्चर कैप्चर करने की सुविधा दी गई है, जिसे अब वे WhatsApp के जरिए अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर कर सकेंगे। Google Pixel और Samsung Galaxy S सीरीज के स्मार्टफोन में यह फीचर लाइव मोशन पिक्चर कैप्चर करने में मददगार है, जो iPhone के लाइव फोटो की तरह काम करता है। 

स्क्रीनशॉट शेयर कर दी जानकारी 

इस नए फीचर का स्क्रीनशॉट भी जारी किया है, जिसमें मोशन पिक्चर शेयर करने का ऑप्शन साफ ​​देखा जा सकता है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, यह फीचर उन डिवाइस पर भी काम करेगा जो मोशन पिक्चर कैप्चर को सपोर्ट नहीं करते हैं।

इसका मतलब यह है कि यूजर WhatsApp के जरिए उन मोशन पिक्चर्स को भी देख सकेंगे, जिन्हें उनके डिवाइस में कैप्चर नहीं किया जा सकता। WhatsApp में म्यूजिक शेयरिंग फीचर इस नए मोशन फोटो फीचर के अलावा WhatsApp में एक और दिलचस्प अपडेट आने वाला है, जो म्यूजिक शेयरिंग फीचर से जुड़ा है।

यह फीचर यूजर्स को इंस्टाग्राम और फेसबुक की तरह अपने स्टेटस में म्यूजिक शेयर करने की सुविधा देगा। ऐसे में अब यूजर सिर्फ फोटो ही नहीं बल्कि म्यूजिक भी अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकेंगे। इस नए म्यूजिक शेयरिंग फीचर को iOS यूजर्स के लिए बीटा वर्जन में देखा गया है और बीटा टेस्टिंग के बाद जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा।

इस तरह, WhatsApp अपने यूजर्स को नए और एडवांस्ड फीचर्स के जरिए एक संपूर्ण अनुभव प्रदान करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है, जिससे बातचीत का तरीका और भी मजेदार और आकर्षक हो जाएग।

Exit mobile version