Site icon Hindi Dynamite News

दमदार फीचर्स के साथ New Honda Amaze कार हुई लॉन्च

होंडा की अमेज कार मार्केट में लॉन्च हो गई है। कार में दमदार फीचर्स हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
दमदार फीचर्स के साथ New Honda Amaze कार हुई लॉन्च

नई दिल्ली: होंडा ने देश में नई जनरेशन अमेज कार लॉन्च दी है। कंपनी ने 8 लाख रुपये शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर इसको लॉन्च किया है। कार को 3 वेरिएंट्स – वी, वीएक्स और जेडएक्स में पेश किया गया है। ऐसे में नई जनरेशन के लिए होंडा अमेज बहुत बढ़िया गाड़ी है। कार का लुक काफी आकर्षक है।

कार के अगले हिस्से में नए हेडलैंप्स और एलईडी डीआरएल मिले हैं। कार में नई ग्रिल, नए डुअल टोन 15-इंच के अलॉय व्हील्स और कई ऐसे पुर्जे भी दिये गये हैं। कार का सेंटर कंसोल, वायरलेस चार्जिंग शेल्फ, यूएसबी पोर्ट्स से लैस है। कार में 8-इंच टचस्क्रीन, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के अलावा 7-इंच एमआईडी, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिये गये हैं। 

अमेज भारत की सबसे सस्ती एडीएएस फीचर वाली कार
2025 होंडा अमेज के केबिन में टोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, रियर एसी वेंट्स और रियर सीट आर्मरेट हैं। साथ ही अमेज भारत की सबसे सस्ती एडीएएस फीचर वाली कार बन गई है।

नई जनरेशन अमेज के साथ होंडा ने 1.2-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है जो 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स के साथ आता है। ये दमदार इंजन 90 एचपी ताकत और 110 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है, यानी ये कार पावर में डिजायर से ताकतवर है। होंडा का दावा है कि मैनुअल वेरिएंट में 18.65 किमी/लीटर और सीवीटी गियरबॉक्स में कार का इंजन 19.46 किमी/लीटर तक माइलेज निकालता है
 

Exit mobile version