Site icon Hindi Dynamite News

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद उच्च न्यायालय की पीठ को लेकर सरकार ने दिया ये जवाब

सरकार ने गुरुवार को राज्यसभा में कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद उच्च न्यायालय की पीठ स्थापित करने का कोई प्रस्ताव नहीं मिला है और केंद्र सरकार इस संबंध में कुछ विचार नहीं कर रही है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद उच्च न्यायालय की पीठ को लेकर सरकार ने दिया ये जवाब

नयी दिल्ली: सरकार ने गुरुवार को राज्यसभा में कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद उच्च न्यायालय की पीठ स्थापित करने का कोई प्रस्ताव नहीं मिला है और केंद्र सरकार इस संबंध में कुछ विचार नहीं कर रही है।

यह भी पढ़ें: पुलिसकर्मियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों में विभागीय कार्यवाही पर अदालत ने लगायी रोक

विधि राज्य मंत्री एस पी सिंह बघेल ने सदन में प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा कि यह सही है कि उत्तरप्रदेश में उच्च न्यायालय में अपील या मामला दर्ज कराने के लिए राज्य के लोगों को सात- आठ सौ किलोमीटर की यात्रा करनी पड़ती है।

यह भी पढ़ें: चिन्मयानंद की जमानत पर रिहाई के खिलाफ पीड़िता पहुंची सुप्रीम कोर्ट

सहारनपुर, बिजनौर, शामली, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर तथा हापुड के लोगों को उच्च न्यायालय तक पहुंचने के लिए लंबी यात्रा करनी पड़ती है।  (वार्ता)

Exit mobile version