Site icon Hindi Dynamite News

WHO Alert on Covid-19: कोरोना को लेकर रहें सावधान, डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने किया ये बड़ा खुलासा

कोरोना महामारी को लेकर अभी भी लोगों को बेहद सावधान रहने की जरूरत है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना को लेकर एक नया खुलासा किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
WHO Alert on Covid-19: कोरोना को लेकर रहें सावधान, डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने किया ये बड़ा खुलासा

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण का खतरा अभी गया नहीं है। इसे लेकर सभी को बेहद सतर्क रहने और नियमों का पालन करने की जरूरत है। कोरोना को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने एक नया खुलासा किया है।

डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ट्रेडोस एडनॉम घेब्रेयसस ने कहा कि कोरोना के कारण वैश्विक स्तर पर हर 44 सेकेंड में अब भी एक व्यक्ति की मौत हो रही है। यह वायरस यूं ही खत्म नहीं होगा। उन्होंने लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिये कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते रहने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें: शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का 99 साल की उम्र में निधन, जानिये उनसे जुड़ी बड़ी बातें

घेब्रेयियस ने अपनी ताजा और नियमित ब्रीफिंग में कहा कि फरवरी के बाद से साप्ताहिक रिपोर्ट की गई मौतों की संख्या में 80 प्रतिशत से अधिक की गिरावट हो सकती है, लेकिन फिर भी, पिछले सप्ताह कोविड-19 से हर 44 सेकंड में एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है।
उन्होंने अपनी नवीनतम टिप्पणी में कहा, रिपोर्ट किए गए मामलों और मौतों में वैश्विक गिरावट जारी है। यह बहुत उत्साहजनक है। लेकिन इसकी कोई गारंटी नहीं है कि ये रुझान बने रहेंगे।

यह भी पढ़ें: देखिये, गालीबाज के बाद थप्पड़बाज महिला का Viral Video, गार्ड से मारपीट, जानिये पूरा मामला

डब्ल्यूएचओ अगले सप्ताह छह संक्षिप्त नीति का एक सेट प्रकाशित करेगा, जिसमें उन आवश्यक कार्रवाइयों को रेखांकित किया जाएगा जो सभी सरकारें संचरण को कम करने और जीवन बचाने के लिए ले सकती हैं।

Exit mobile version