Site icon Hindi Dynamite News

Independence Day 2022: स्वतंत्रता दिवस पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, घर से निकलने से पहले पढ़ें ये खबर

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Independence Day 2022: स्वतंत्रता दिवस पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, घर से निकलने से पहले पढ़ें ये खबर

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस ने सभी जिलों में सुरक्षा के कई उपाय किए हैं।

यह भी पढ़ें: सिर्फ भारत ही नहीं दुनिया के ये देश भी 15 अगस्त को मनाते हैं स्वतंत्रता दिवस

सीमाओं पर वाणिज्यिक और परिवहन वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि 14 अगस्त को 22़ 00 बजे से अगले दिन 11़ 00 बजे तक वाणिज्यिक और परिवहन वाहनों की आवाजाही के लिए 18 सीमा प्रवेश द्वार बंद रहेंगे।

यह भी पढ़ें: कोरोना काल में इस बार अलग तरीके से मनेगा लाल किले पर आजादी का जश्न, दिखेंगे कई बड़े बदलाव

कुछ हॉटस्पॉट और संवेदनशील इलाकों में पुलिस पूरी चौकसी बरत रही है। इसने सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखने के लिए मुख्य सड़कों, भीड़भाड़ वाले बाजार क्षेत्रों और अन्य स्थानों पर पैदल गश्त बढ़ा दी है।दिल्ली पुलिस ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि यहां फुलप्रूफ सुरक्षा के लिए 10,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त दीपेंद्र पाठक ने कहा, “दिल्ली पुलिस की सभी इकाइयों द्वारा केंद्रीय एजेंसियों के समन्वय से सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है और इस साल प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल बल की ताकत को बढ़ाने के रूप में किया जा रहा है।”पुलिस जनता से स्वतंत्रता दिवस के दौरान सुरक्षा कारणों से उड़ने वाली वस्तुओं का उपयोग नहीं करने का आग्रह कर रही है। गश्त तेज कर दी गई है और असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए रणनीतिक बिंदुओं पर अतिरिक्त पिकेट तैनात किए गए हैं।

पुलिस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करेंगे, जिसके बाद सुरक्षा कारणों से किले और उसके आसपास कुछ प्रतिबंध लगाए जाएंगे।दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के मुताबिक स्वतंत्रता दिवस सुरक्षा इंतजामों के चलते मेट्रो पार्किंग बंद रहेगी।

दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर रविवार सुबह छह बजे से 15 अगस्त तक पार्किंग की सुविधा नहीं होगी। मेट्रो ट्रेन सेवाएं हालांकि सामान्य समय के अनुसार चलती रहेंगी।(वार्ता)

Exit mobile version