Site icon Hindi Dynamite News

Hathras Case: सुप्रीम कोर्ट में हाथरस केस की सुनवाई, पीड़ित परिवार ने की दिल्ली में ट्रायल की अपील, जानिये ताजा अपडेट

हाथरस गैंगरेप कांड को लेकर सीबीआई की जारी जांच के बीच सुप्रीम कोर्ट में भी इस मामले पर सुनवाई हो रही है। जानिये, इससे जुड़ा अब तक का ताजा अपडेट..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Hathras Case: सुप्रीम कोर्ट में हाथरस केस की सुनवाई, पीड़ित परिवार ने की दिल्ली में ट्रायल की अपील, जानिये ताजा अपडेट

नई दिल्ली: हाथरस गैंगरेप कांड को लेकर सीबीआई की जारी जांच के बीच सुप्रीम कोर्ट में भी इस मामले पर सुनवाई चल रही है। अब तक हुई सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट में पीड़िता के परिवार की वकील सीमा कुशवाहा ने कहा कि गवाहों और परिवार को सुरक्षा दी जाए। बताया जाता है कि पीड़ित परिवार की ओर से इस दौरान सुप्रीम कोर्ट में केस का ट्रायल दिल्ली में ही करने की भी अपील की, जिस पर अदालत में फैसला सुरक्षित रख लिया।

इस दौरान यूपी सरकार ने पीड़िता के परिवार को सुरक्षा मुहैया कराए जाने का पूरा ब्यौरा भी सुप्रीम कोर्ट में दिया। सुप्रीम कोर्ट में पीड़ित परिवार की वकील सीमा कुशवाहा ने मांग की है कि जांच पूरी होने के बाद केस का ट्रायल दिल्ली में ही किया जाये और सीबीआई अपनी जांच की रिपोर्ट सीधे सुप्रीम कोर्ट को दे।

हाथरस केस को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई भी हो रही है। लेकिन सुप्रीम कोर्ट में परिवार की सुरक्षा को लेकर दायर की गई याचिका पर सुनाई हो रही है। जिस पर पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट में यूपी सरकार से जवाब मांगा था, अब सरकार ने अपना हलफनामा सौंप दिया है।

जानकारी के मुताबिक सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि सरकार सीबीआई जांच से गुरेज नहीं कर रही है,  इसको लेकर पूरा सहयोग किया जा रहा है। परिवार को सुरक्षा दी गई है।

इससे पहले राज्य सरकार की ओर से उच्चतम न्यायालय के समक्ष दायर ताजा हलफनामा में कहा गया है कि पीड़ित परिवार और गवाहों को तीन स्तरीय सुरक्षा दी गई है, इसके लिए पुलिस और अन्य सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। साथ ही गांव की सीमा के साथ जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।

उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने हलफानामे में कहा है कि पीड़िता (19) के हाथरस जिले के चंदपा में रहने वाले परिजनों को पयार्प्त सुरक्षा दी जा रही है। इन परिजनों में पीड़ता के माता-पिता के अलावा दो भाई, एक भाभी और दादी शामिल हैं।

Exit mobile version