Site icon Hindi Dynamite News

वरिष्ठ आईआरटीएस अधिकारी रंजन प्रकाश ठाकुर ने ओएनजीसी के सीवीओ के रुप में ग्रहण किया कार्यभार

1990 बैच के वरिष्ठ आईआरटीएस (इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस) अफसर रंजन प्रकाश ठाकुर ने देश की सबसे प्रमुख महारत्ना कंपनी के मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) के रुप में कार्यभार ग्रहण किया है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
वरिष्ठ आईआरटीएस अधिकारी रंजन प्रकाश ठाकुर ने ओएनजीसी के सीवीओ के रुप में ग्रहण किया कार्यभार

नई दिल्ली: जम्मू और कश्मीर में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रमुख सचिव के रुप में कार्य करने के बाद वरिष्ठ अधिकारी रंजन प्रकाश ठाकुर ने सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) के मुख्य सतर्कता अधिकारी (CVO) के रुप में कार्यभार ग्रहण किया है।

यह भी पढ़ें: वरिष्ठ IRTS अधिकारी रंजन प्रकाश ठाकुर को नियुक्त किया गया जम्मू और कश्मीर में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग का प्रमुख सचिव

ये 1990 बैच के Indian Railway Traffic Service (IRTS) के अधिकारी हैं। यहां ज्वाइनिंग से पहले करीब 14 महीने तक इन्होंने जम्मू और कश्मीर में औद्योगिक निवेश को बढ़ाने में अहम भूमिका निभायी। 

यह भी पढ़ें: वरिष्ठ आईआरटीएस अधिकारी रंजन ठाकुर बने पटना के डीआरएम

इससे पहले ये दानापुर में मंडल रेल प्रबंधक (DRM) और दूरदर्शन के अपर महानिदेशक के पद पर भी काम कर चुके हैं। 

इन्होंने अपनी पढ़ाई दिल्ली के प्रतिष्ठित सेंट स्टीफन कॉलेज, आईआईएफटी और आईआईएम इंदौर से की है। 

कार्यभार ग्रहण करने के बाद डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत करते हुए इन्होंने कहा कि ओएनजीसी के कामकाज में और अधिक पारदर्शिता लाना इनका मुख्य उद्देश्य होगा। 

Exit mobile version