नई दिल्ली: आज सावन माह का दूसरा सोमवार है। देशभर में कांवडिए व श्रद्धालु शिवालयों में व शिव मन्दिरों में शिव पार्वती का पूजन कर रहें हैं। शास्त्रों के अनुसार सावन में शिव की पूजा करना शुभ माना जाता है। सावन के महीने का समय सबसे उपयुक्त माना जाता है। सावन के महीने में रुद्राभिषेक का भी खास महत्व हैं।
सावन के दूसरे सोमवार को आप शिवलिंग पर फूल औप जल अर्पित करें। ऐसा माना जाता है कि इस दिन शिवलिंग पर यह फूल चढ़ाने से भगवान भक्त की सारी मनोकामना पूर्ण करते है साथ ही घर सुख-समृद्धि भी आती है।
शिवपुराण के अनुसार बेलपत्र भगवान शिव को बहुत प्रिय है। बेलपत्र की तासीर ठंडी होती है इसलिए इसका प्रयोग भगवान शिव की पूजा में किया जाता है। पूजा में बेलपत्र इस्तेमाल करने से सारे पाप कष्ट दूर हो जाते हैं।