Site icon Hindi Dynamite News

New Delhi Railway Station Stampede: ट्रेनों की किल्लत और स्पेशल ट्रेन की घोषणा, जानिये भगदड़ और मौतों को कैसे मिला आमंत्रण

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 लोगों की मौत गो गई जबकि कई लोग घायल हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये आखिर क्यों मची भगदड़
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
New Delhi Railway Station Stampede: ट्रेनों की किल्लत और स्पेशल ट्रेन की घोषणा, जानिये भगदड़ और मौतों को कैसे मिला आमंत्रण

नई दिल्ली: प्रयागराज शनिवार रात महाकुंभ जाने के लिये नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भारी भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई। भगदड़ की इस घटना में कई लोग घायल हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। घटना की जांच के लिये रेलवे ने एक कमेटी गठित कर दी है। इस घटना ने सभी को भयभीत कर दिया है। 

देश के सबसे व्यस्तम रेलवे स्टेशनों में शुमार नई दिल्ली स्टेशन पर आखिर भगदड़ की घटना हुई कैसे, यह एक बड़ा सवाल है। भगदड़ को लेकर रेल प्रशासन पर भी सवाल उठाये जा रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को महाकुंभ जाने के लिये नई दिल्ली स्टेशन पर लोगों की भारी भीड़ उमडज़नी शपरू हुई। शाम 6 बजे से ही लोग प्रयागराज जाने के लिये रेलवे स्टेशन पहुंचने लगे। स्टेशन पर लगातार भीड़ बढ़ती गई है।

जानकारी के मुताबिक महाकुंभ स्नान के लिये प्रयागराज जाने के लिये रेलवे स्टेशन पर यात्री तो पहुंच गये लेकिन ट्रेन की संख्या यात्रियों की अपेक्षा काफी कम रही। प्रयागराज के लिये उमड़ रही भीड़ की अपेक्षा ट्रेनों की किल्लत बनी हुई है। हालांकि जो अतिरिक्त ट्रेन चलायी गईं है, भारी भीड़ के कारण वे भी नाकाफी साबित हो रहे हैं। 

बताया जाता है कि शनिवार रात को रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने अचानक प्रयागराज के लिये प्लेटफॉर्म नंबर 16 से स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की। जबकि प्रयागराज जाने वाले लोगों की भीड़ प्लेटफार्म नंबर 13 और 14 थी, यहां से भी प्रयागराज के लिये ट्रेन जानी थी। 

लेकिन प्लेटफॉर्म नंबर 16 से स्पेशल ट्रेन की घोषणा होते ही प्लेटफार्म नंबर 13 और 14 पर खड़े यात्रियों में 16 पर जाने की होड़ मच गई। प्लटेफॉर्म नंबर 13-14 से 16 की तरफ जाने के लिये एक साथ भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ इतनी ज्यादा थी की भगदड़ मच गई।

हालांकि अभी भगदड़ और घटना के कारणों की जांच होनी हैं। रेलवे बोर्ड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर दिलीप कुमार ने रविवार को बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ मामले की जांच करने और घटना के कारणों का पता लगाने के लिए दो सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है।

Exit mobile version