Site icon Hindi Dynamite News

IAS Pooja Singhal: जानिये 20 करोड़ की नकदी वाली IAS पूजा सिंघल की पूरी इनसाइट स्टोरी, आईएएस से ले चुकी तलाक

झारखंड काडर की 2000 बैच की IAS अधिकारी पूजा सिंघल के ठिकानों पर छापेमारी कर ईडी ने लगभग 20 करोड़ की नकदी और बेनामी संपत्ति के दस्तावेज बरामद किये। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये पूजा के बारे में
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
IAS Pooja Singhal: जानिये 20 करोड़ की नकदी वाली IAS पूजा सिंघल की पूरी इनसाइट स्टोरी, आईएएस से ले चुकी तलाक

नई दिल्ली:    झारखंड की खान सचिव और आईएएस अफसर पूजा सिंघल पर चल रही छापेमारी के दौरान ईडी ने पहले दिन 19.31 करोड़ रुपये नकद के साथ कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और बेनामी संपत्ति के कागजात को जब्त करने में सफलता पायी है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये पूजा सिंघल के बारे में 

आज विवादों से घिरी पूजा स कभी अपनी सफलता के कारण सुर्खियों में रहीं थी। झारखंड काडर की 2000 बैच की IAS पूजा ने अपने पहले ही प्रयास में यूपीएसई की परीक्षा पास की। सिर्फ 21 वर्ष की उम्र में ही सिविल सर्विसेज परीक्षा पास करने पर उसका नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज किया गया। 

देहरादून में जन्मी पूजा सिंघल ने गढ़वाल विश्वविद्यालय, देहरादून से स्नातक की पढ़ाई पूरी की। वह विश्वविद्यालय की परीक्षा तक टॉपर रहीं। पूजा ने झारखंड कैडर के IAS राहुल पुरवार से शादी रचाई थी  लेकिन लगभग 12 साल बाद ही राहुल पुरवार से उसने तलाक ले लिया। इसके बाद पूजा ने अभिषेक झा से की दूसरी शादी की। 

अभिषेक झा बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले हैं और वे रांची के पल्स सुपर स्पेश्यलिटी हास्पिटल के एमडी हैं। इस समय पूजा झारखंड में उद्योग एवं खान सचिव के पद पर कार्यरत हैं। पूजा सिंघल को झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन का करीबी माना जाता है। नौकरी में रहने के दौरान जहां-जहां पूजा की पोस्टिंग रही, उन पर भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के कई गंभीर आरोप लगे। ईडी की छापेमारी और 20 करोड़ की नकदी समेत कई दस्तावेज बरामद होने से पूजा फिर विवादों में है।

Exit mobile version