Site icon Hindi Dynamite News

DN Exclusive: रिटायरमेंट के बाद आरामदेह जीवन जीने वालों को NBCC के CMD रहे डा. अनूप कुमार मित्तल ने दिखायी नयी राह

बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में देश की सबसे बड़ी सरकारी कंपनी NBCC के सीएमडी रहे डा. अनूप कुमार मित्तल इन दिनों कुछ नया करने में व्यस्त हैं। 40 साल तक सरकारी क्षेत्र में सक्रिय रहने के बाद अब उन्होंने खुद का एक स्टार्टअप शुरु किया है। डा. मित्तल की इस नयी पारी के बारे में उनसे ख़ास बातचीत की डाइनामाइट न्यूज़ ने।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
DN Exclusive: रिटायरमेंट के बाद आरामदेह जीवन जीने वालों को NBCC के CMD रहे डा. अनूप कुमार मित्तल ने दिखायी नयी राह

नई दिल्ली/नोएडा: लगभग 40 साल तक NBCC के माध्यम से देश की सेवा करने के बाद मैंने निश्चय किया कि मैं इसी फील्ड में कुछ नया करुं यही सोच मैंने spacemantra.com के नाम से B2B स्टार्टअप शुरु किया है। यह कहना है यंग स्टार्टअप Space Mantra के फाउंडर और बिल्डिंग निर्माण के क्षेत्र की देश की सबसे बड़ी सरकारी कंपनी एनबीसीसी के पूर्व सीएमडी डा. अनूप कुमार मित्तल का। 

वे शनिवार को अपनी भावी योजनाओं को लेकर डाइनामाइट न्यूज़ के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत कर रहे थे। 

यहां घर से लेकर बिल्डिंग तक के निर्माण से जुड़ी हर एक सामग्री खरीदी जा सकती है वो भी उचित दर पर। हम ग्राहक को निर्माण सामग्री से जुड़ी एक चीज मुहैया कराते हैं। आप इस वन स्टाप सॉल्युशन भी कह सकते हैं। 

रिटायरमेंट के बाद जब लोग आरामदेह जीवन जीने की सोच रहे होते हैं, उस दौर में डा. मित्तल ने एक नयी राह दिखायी है।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि हम इस स्टार्टअप को एक दिन काफी बड़ी कंपनी बनायेंगे। हमारा उद्देश्य है कि देश भर के ग्राहकों को हमारे प्लेटफार्म पर उनकी जरूरत की हर चीज मिल सके। 

Exit mobile version