Site icon Hindi Dynamite News

चीन के दोगलेपन से हो रही है सुरक्षा परिषद की प्रणाली नाकाम, जानिये किसने कहा ऐसा

जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के छोटे भाई अब्दुल रऊफ असग़र को प्रतिबंधित करने के प्रस्ताव पर चीन के वीटो लगाने से नाराज़ भारत ने आज उस पर आरोप लगाया कि चीन के ‘दोगलेपन’ एवं ‘दोहरे चरित्र’ के कारण ना केवल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई बल्कि सुरक्षा परिषद की कार्य प्रणाली नाकाम हो रही है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
चीन के दोगलेपन से हो रही है सुरक्षा परिषद की प्रणाली नाकाम, जानिये किसने कहा ऐसा

नयी दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के छोटे भाई अब्दुल रऊफ असग़र को प्रतिबंधित करने के प्रस्ताव पर चीन के वीटो लगाने से नाराज़ भारत ने आज उस पर आरोप लगाया कि चीन के ‘दोगलेपन’ एवं ‘दोहरे चरित्र’ के कारण ना केवल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई बल्कि सुरक्षा परिषद की कार्य प्रणाली नाकाम हो रही है।

यह भी पढ़ें :भारत को मिली संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की कमान, बैठक का नेतृत्व कर पीएम मोदी रचेंगे इतिहास

सूत्रों ने आज यहां बताया कि भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में बुधवार को 1267 प्रतिबंध समिति में जैश ए मोहम्मद के दूसरे नंबर के सरगना अब्दुल रऊफ असग़र को प्रतिबंधित करने का प्रस्ताव रखा था

जिसका सह प्रस्तावक अमेरिका भी था लेकिन चीन ने तकनीकी आधार पर वीटो करके पारित नहीं होने दिया जबकि सुरक्षा परिषद के अन्य सभी 14 सदस्य प्रस्ताव के पक्ष में रहे।

यह भी पढ़ें: सुरक्षा परिषद के स्थायी प्रतिनिधियों से मिलेंगे डोनाल्ड ट्रम्प, लेंगे कई फैसले

अब्दुल रऊफ असग़र को वर्ष 1999 में इंडियन एयरलाइंस के विमान अपहरण, 2001 के संसद पर हमले और वर्ष 2015 के पठानकोट वायुसैनिक अड्डे पर हमले की साजिश रचने के मामले में संलिप्त माना जाता है।(वार्ता)

Exit mobile version