Site icon Hindi Dynamite News

New Delhi: नकली नोटों के बड़े गिरोह का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार

देश की राजधानी दिल्ली में पुलिस ने सोमवार रात को नकली नोट छापने वाले गिरोह का खुलाशा किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
New Delhi: नकली नोटों के बड़े गिरोह का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में पुलिस ने नकली नोटों(Fake Notes) के गिरोह (Gang ) का पर्दाफाश (Busted) किया है। मध्य जिला पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार (Arrested) किया है और उनसे चार लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं। पुलिस (Police) ने एक आरोपी को बुलंदशहर से पकड़ा है जिसके पास से नोट छापने में इस्तेमाल होने वाले कई सामानों को भी जब्त किया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने  गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मोहम्मद जुबैर उर्फ सोनू (26), फाज़िल (19) और मोहसिन (19) के रूप में हुई है। तीनों आरोपी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से 100 रुपये के डेनोमिनेशन में 3,98,900 रुपये के नकली नोट, एक स्कूटी, एक बाइक और नकली नोट छापने वाले प्रिंटर एवं अन्य रॉ मटेरियल बरामद किए हैं।

पुलिस का बयान
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि नकली नोटों की सप्लाई करने वाले गिरोह का एक प्रमुख सदस्य पहाड़गंज इलाके में भारी मात्रा में नकली नोटों की खेप लेकर आने वाला है।  इस सूचना के आधार पर एक विशेष टीम का गठन किया गया और गांधी मार्केट के पास अलग-अलग स्थानों पर जाल बिछाया गया। 

नकली नोट की खेप बरामद

पुलिस टीम ने वहां दो संदिग्धों फाज़िल और मोहसिन को देखा, जो नकली नोटों की आपूर्ति के लिए आए थे।  लगभग 10 मिनट तक इंतजार करने के बाद दोनों आरोपियों ने अपने स्कूटर पर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। 

मास्टरमाइंड बुलंदशहर से गिरफ्तार
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे नकली भारतीय नोटों की खरीद-बिक्री और आपूर्ति के धंधे में शामिल थे और यहां नकली नोटों की आपूर्ति करने आए थे। उन्होंने बताया कि उन्हें ये नकली नोट जुबैर उर्फ सोनू से मिले थे, जो इस गिरोह का मास्टरमाइंड है।इसके बाद पुलिस ने जुबैर को बुलंदशहर से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक प्रिंटर, एक मोटरसाइकिल, एक स्कूटर भी बरामद किया है। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Exit mobile version