Site icon Hindi Dynamite News

Business: एशियाई विकास बैंक ने घटाया भारत का विकास अनुमान, पढिये ये अपडेट

एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने कमजोर वैश्विक मांग और महंगाई के बढ़ते दबाव को कम करने के लिए मौद्रिक नीति लायी जा रही कठोरता के कारण चालू वित्त वर्ष और अगले वित्त वर्ष के भारत के विकास अनुमान में क्रमश: 0.5 प्रतिशत और 0.8 प्रतिशत की कमी कर दी है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Business: एशियाई विकास बैंक ने घटाया भारत का विकास अनुमान, पढिये ये अपडेट

नयी दिल्ली: एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने कमजोर वैश्विक मांग और महंगाई के बढ़ते दबाव को कम करने के लिए मौद्रिक नीति लायी जा रही कठोरता के कारण चालू वित्त वर्ष और अगले वित्त वर्ष के भारत के विकास अनुमान में क्रमश: 0.5 प्रतिशत और 0.8 प्रतिशत की कमी कर दी है।

यह भी पढ़ें: हीरो और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम की हुई साझेदारी, दोनों कंपनियां तैयार करेंगी ईवी चार्जिंग स्टेशन

एडीबी ने आज भारत के लिए जारी अपनी आर्थिक परिदृश्य रिपोर्ट में कहा है कि उसने चालू वित्त वर्ष में भारत के विकास अनुमान को अप्रैल के 7.5 प्रतिशत से कम कर 7.0 प्रतिशत तथा अगले वित्त वर्ष लिए अनुमान को 8. 0 प्रतिशत से कम कर 7.2 प्रतिशत कर दिया गया है।

एडीबी के भारत में कंट्री निदेशक टी कोनिशी ने कहा कि भारत का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) महामारी से पहले के स्तर के करीब पहुंच रहा है लेकिन फिलहाल वैश्विक नरमी और ऊंची महंगाई के कारण यह प्रभावित हो सकता है।

यह भी पढ़ें: सीमापुरी में ट्रक ट्राइवर ने डिवाइडर पर सो रहे लोगों को कुचला, 4 की मौत, 2 घायल

उन्होंने कहा कि सरकार के कारोबारी नियामकीय माहौल में सुधार जारी रखने की उम्मीद है क्याेंकि इंफ्रास्ट्रक्चर से निवेश में तेजी आयेगी और उससे रोजगार भी सृजित होंगे।(वार्ता)

Exit mobile version