Site icon Hindi Dynamite News

New Corona Strain: भारत की चिंता बढ़ा रहा कोरोना का नया रूप, ब्रिटेन से लौटे 20 लोगों में मिले लक्षण

भारत में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन पैर पसारता हुआ दिख रहा है। यूनाइटेड किंगडम से लौटे 20 यात्रियों में अबतक कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन पाया गया है। पढ़ें पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
New Corona Strain: भारत की चिंता बढ़ा रहा कोरोना का नया रूप, ब्रिटेन से लौटे 20 लोगों में मिले लक्षण

नई दिल्लीः भारत में कोरोनावायरस के नए रूप के मामले भी अब बढ़ते दिख रहे हैं। जहां पहले सिर्फ 6 मामले थे भारत में अब वहीं यूनाइटेड किंगडम से लौटे 20 यात्रियों में अबतक कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन पाया गया है।

अभी तक कुल 107 सैंपल की रिपोर्ट आई है, जिनमें 20 UK स्ट्रेन से संक्रमित मिले हैं। 20 में से सबसे ज्यादा 8 पॉजिटिव मामले NCDC दिल्ली की लैब में पाए गए हैं। वहीं, बेंगलुरु लैब में इसके संक्रमितों की संख्या 7 पाई गई है। कोलकाता और पुणे के लैब में नए कोरोना वायरस के एक-एक मामले सामने आए हैं। 

हैदराबाद में भी कोरोना के नए प्रकार के 2 मामले दर्ज किए गए हैं। बता दें कि यह आंकड़ा 29 तारीख तक की जांच के हैं। आशंका जताई जा रही है कि इस वायरस से संक्रमितों की संख्या में और भी इजाफा हो सकता है। सबसे पहले ब्रिटेन में मिला वायरस का नया स्वरूप डेनमार्क, हॉलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इटली, स्वीडन, फ्रांस, स्पेन, स्विट्जरलैंड, जर्मनी, कनाडा, जापान, लेबनान और सिंगापुर में भी पाया गया है।

Exit mobile version